Advertisement
बालुरघाट : भाजपा की रथयात्रा पर तृणमूल का हमला, कहा- ऐसी रथयात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
बालुरघाट : गणतंत्र बचाओ रथयात्रा के जरिए भाजपा अपने अंत की शुरूआत कर रही है. दक्षिण दिनाजपुरवासी तपन का विशाल रथ देखते रहे हैं. वहां भाजपा का गणतंत्र रथ लोगों को कितना भायेगा यह कहना मुश्किल है. इससे भाजपा को कुछ खास लाभ नहीं होने वाला है. उक्त बातें बालुरघाट सर्किट हाउस में भाजपा पर […]
बालुरघाट : गणतंत्र बचाओ रथयात्रा के जरिए भाजपा अपने अंत की शुरूआत कर रही है. दक्षिण दिनाजपुरवासी तपन का विशाल रथ देखते रहे हैं. वहां भाजपा का गणतंत्र रथ लोगों को कितना भायेगा यह कहना मुश्किल है. इससे भाजपा को कुछ खास लाभ नहीं होने वाला है. उक्त बातें बालुरघाट सर्किट हाउस में भाजपा पर तंज कसते हुये सांसद अर्पिता घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कही.
दिसंबर के अंतिम दिनों में कूचबिहार से भाजपा का गणतंत्र बचाओ रथ दक्षिण दिनाजपुर आने वाला है. यह जिले में तीन दिनों तक रहेगा. कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के आने की बात चल रही है.
भाजपा के रथ को लेकर बालुरघाट की सांसद अर्पिता घोष ने कहा की भाजपा टू मैन शो का दल है. पार्टी का अपना कोई गणतंत्र नहीं है और यह गणतंत्र की बात कर रही है. ऐसी रथयात्रा से पश्चिम बंगाल या दक्षिण दिनाजपुर में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके जरिए भाजपा इन इलाकों में साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement