27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 लाख रुपये के साथ छिनताईबाज गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस ने एक छिनताईबाज को गिरफ्तार कर उससे 13 लाख 90 हजार रुपये बरामद कर लिया है. एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीसीपी ओजी पाल ने बताया कि 12 तारीख की रात को दार्जिलिंग के निकट सुकिया निवासी प्रमोद शर्मा अपने एक साथी के साथ कारोबार के सिलसिले […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस ने एक छिनताईबाज को गिरफ्तार कर उससे 13 लाख 90 हजार रुपये बरामद कर लिया है. एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीसीपी ओजी पाल ने बताया कि 12 तारीख की रात को दार्जिलिंग के निकट सुकिया निवासी प्रमोद शर्मा अपने एक साथी के साथ कारोबार के सिलसिले में सिलीगुड़ी आये हुए थे. देर हो जाने के कारण वह गुरूंग बस्ती इलाके में एक होटल की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गयी, उस समय उनके हाथ में एक बैग भी था और बैग में 14 लाख रुपये थे.

कहासुनी और धक्कामुक्की के दौरान प्रमोद शर्मा के हाथ से वह बैग छीन कर दूसरा व्यक्ति भाग गया. इस मामले की जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम मोहम्मद जाफर (24) है और वह साउथ बाघाजतीन कॉलोनी का रहनेवाला है. वह एक कुख्यात अपराधी है. प्रमोद शर्मा ने उसी रात पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

प्रधान नगर थाने में एक लिखित एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और आज मो. जाफर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 13 लाख 92 हजार रुपये भी बरामद हुए है. बाकी रुपये उसने खर्च कर दिया है. श्रीमति पाल ने आगे बताया कि पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. इस मामले में उसे आगे की पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और किसी के शामिल होने की संभावना है या नहीं इसी का पता लगाने के लिए पुलिस मो. जाफर को रिमांड पर लेना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें