24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : बांग्लादेशी कैदी की तेज ज्वर व जॉन्डिस से मौत

जलपाईगुड़ी : बांग्लादेश से जरुरी कागजात पहुंचने में देर होने की वजह से बांग्लादेशी कैदी का शव चार दिन बाद बांग्लादेश रवाना किया गया. घुसपैठ के आरोप में जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार में विचाराधीन बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन (23) को तेज ज्वर व जॉऩ्डिस हो गया था. गुरुवार को उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले […]

जलपाईगुड़ी : बांग्लादेश से जरुरी कागजात पहुंचने में देर होने की वजह से बांग्लादेशी कैदी का शव चार दिन बाद बांग्लादेश रवाना किया गया. घुसपैठ के आरोप में जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार में विचाराधीन बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन (23) को तेज ज्वर व जॉऩ्डिस हो गया था. गुरुवार को उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन बांग्लादेश से सरकारी कागजात पहुंचने में देरी के कारण रविवार को शव परिवार को सौंपा गया.
संशोधनागार सूत्रों से पता चला है कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के दौरान 11 सितंबर 2017 में युवक बीएसएफ के हाथों पकड़ा गया था. वह बांग्लादेश के पंचगड़ जिले के ग्वालगज गांव का निवासी था. इसके बाद उसे राजगंज थाने को सौंप दिया गया. गिरफ्तारी के बाद से वह जलपाईगुड़ी संशोधनागार में रह रहा था. बीच-बीच में बांग्लादेश से उसके परिजन उससे मिलने भी आते थे. कई बार अदालत में उसकी पेशी भी हुई है. सूत्रों के अनुसार जेल में हीं वह ज्वर व जॉन्डिस से पीड़ित था.
जेल के भीतर अस्पताल में तीन-चार दिनों से उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को हालत बिगड़ने पर उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से मौत की खबर बांग्लादेश में उसके परिवार को दी गयी. इसके बाद बांग्लादेश से उसके परिजन भारत पहुंचे.
जिला प्रशासन व पुलिस की उपस्थिति में शव की शिनाख्त किया गया. शुक्रवार को ही शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था. रविवार को रिश्तेदारों के जरिए बांग्लादेश के दूतावास से जरुरी कागजात कोलकाता से जलपाईगुड़ी आ पहुंचा. शाम को मृतक की नानी सागिना खातून सहित अन्य रिश्तेदार फुलबाड़ी सीमा से शव को ले गये. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक गयाराम नष्कर ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें