28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावों के लिए कस रहा कमर

सिलीगुड़ी: एसजेडीए, सिलीगुड़ी नगर निगम व एनबीडीडी घोटालों, राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, तृणमूल कांग्रेस की दादागिरी व आतंक की राजनीति के खिलाफ एवं विभिन्न जन मुद्दों को लेकर दाजिर्लिंग जिला माकपा व वाममोरचा एकबार फिर लगातार आंदोलन के मुड में है. आंदोलन के जरिये वाममोरचा आगामी नगर निगम, महकमा परिषद व पंचायत चुनावों के […]

सिलीगुड़ी: एसजेडीए, सिलीगुड़ी नगर निगम व एनबीडीडी घोटालों, राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, तृणमूल कांग्रेस की दादागिरी व आतंक की राजनीति के खिलाफ एवं विभिन्न जन मुद्दों को लेकर दाजिर्लिंग जिला माकपा व वाममोरचा एकबार फिर लगातार आंदोलन के मुड में है.

आंदोलन के जरिये वाममोरचा आगामी नगर निगम, महकमा परिषद व पंचायत चुनावों के लिए अभी से ही कमर कसनी शुरु कर दी है. माकपा व वाममोरचा की संयुक्त बैठक में लगातार आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी है.

माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने आज पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं के सामने इस रणनीति की घोषणा की. उन्होंने बताया कि 14 जून क ो मित्र सम्मेलनी हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन में आगामी चुनावों क ा खाका तैयार किया जायेगा. पार्टी को सांगठनिक रुप से और अधिक मजबूत बनाने के लिए बुथ स्तर पर कार्य किया जायेगा. 25 जून को 1975 में इसी दिन हुए गणतंत्र की हत्या के विरुद्ध में पूरे जिला में धिक्कार जुलूस निकाला जायेगा. इसी दिन चाय बागान के आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी. श्री सरकार ने आंदोलन की अन्य कार्यक्रम की तिथियों व सूचियों से संवाददाताओं को रु-ब-रु कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें