सिलीगुड़ी: रात भर हुई मुसलाधर बारिश ने सिलीगुड़ी नगर निगम की एक बार फिर पोल खोल दी है. वार्ड नंबर पांच अंतर्गत नूतन पाड़ा के रामघाट के नजदीक निर्माणाधीन पंचम महानंदा सेतु के नीचे बना हाइड्रेन जमीन धंसने से ढह गयी.
रात तीन बजे हुई इस घटना के बाद छह परिवार के करीब 30 सदस्य अब काफी आतंकित हो उठे हैं. अगर इसी तरह और कई घंटे लगातार बारिश हुई तो जमीन धंसने के कारण किसी भी वक्त घर के ढ़ह जाने की संभावना है. आज सुबह लोग जब उठे तो सभी सकते में रह गये. उनके मकान के नीचे की जमीन धंस चुकी है.
हाइड्रेन भी ढह चुका है. उनकी मकानें किसी तरह हवा में लटकी है. खबर लगते ही वाममोर्चा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक अशोक भट्टाचार्य, वार्ड पार्षद अमरनाथ सिंह व अन्य वाम नेता मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और क्षतिग्रस्त इलाके का मुआयना किया.
वाम शासन में बनी इस हाइड्रेन को लेकर पीड़ित परिवारों ने अशोक भट्टाचार्य से शिकायत की कि हाइड्रेन की वजह से अब हमलोग काफी आतंकित हैं. उनकी मकानें भी किसी भी वक्त ढह सकती है और वे लोग बेघर हो जायेंगे. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यह हाइड्रेन कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. श्री भट्टाचार्य ने निगम के इंजीनियर से बातचीत करने के बाद पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया. पार्षद अमरनाथ सिंह बाद में पीड़ित परिवारों को लेकर निगम में आयुक्त सोनम वांगदी भूटिया से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी. साथ ही क्षतिग्रस्त हाइड्रेन व धंसी जमीन को जल्द दुरस्त करने की मांग की. श्री भूटिया ने जल्द मरम्मत किये जाने का आश्वासन दिया.