19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पायल की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

परिवार के लोग कोलकाता से सिलीगुड़ी आये होटल में फंदे से लटकता मिला था शव पायल अपने बच्चे की हिफाजत को लेकर थी परेशान सिलीगुड़ी : नायिका की रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने की कोशिश जारी है. मृत नायिका व उसके पति के बीच तलाक व बच्चे की हिफाजत को लेकर विवाद चल रहा था. […]

परिवार के लोग कोलकाता से सिलीगुड़ी आये
होटल में फंदे से लटकता मिला था शव
पायल अपने बच्चे की हिफाजत को लेकर थी परेशान
सिलीगुड़ी : नायिका की रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने की कोशिश जारी है. मृत नायिका व उसके पति के बीच तलाक व बच्चे की हिफाजत को लेकर विवाद चल रहा था. हांलाकि पुलिस अब तक मौत का कारण नहीं ढूंढ़ पायी है. मृत नायिका पायल चक्रवर्ती के परिवार वाले गुरूवार को सिलीगुड़ी पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह शहर के एयरभ्यू मोड़ से सटे नवीनसेन रोड स्थित एक होटल के कमरे से लटकता हुआ पायल चक्रवर्ती का शव पुलिस ने बरामद किया था. मृत पायल चक्रवर्ती (36) बांग्ला फिल्मों और सिरियलों में काम करती थी. सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पायल चक्रवर्ती बीते मंगलवार की शाम उस होटल में पहुंची और कमरा बुक किया.
बुधवार सुबह से कमरा बंद रहने पर होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ. फिर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो पंखे से पायल का लटकता हुआ शव बरामद हुआ. पायल का शव उसी के दुपट्टे से लटक रहा था. शव बरामद पुलिस ने उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मॉर्ग में रखवाया और परिवार वालों को जानकारी दी.
गुरूवार सुबह मृतका के पिता प्रबीर गुहा व अन्य परिजन सिलीगुड़ी पहुंचे. जिला अस्पताल के मॉर्ग पहुंचकर पायल के शव की शिनाख्त की. मृत नायिका के पिता प्रबीर गुहा ने बताया कि पायल कोलकाता जादवपुर के न्यूगड़िया इलाके में रहती थी. परिवार वालों को मालूम था कि पायल झारखंड में फिल्म की शूटिंग करने वाली थी. वह झारखंड जाने वाली थी. लेकिन मंगलवार की सुबह से ही मोबाइल पर उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था.
जब उसके माता-पिता पायल के न्यूगड़िया वाले फ्लैट पहुंचे तो ताला लगा पाया. उसके बाद स्थानीय पुलिस थाने में पायल के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी. अगले दिन सिलीगुड़ी में उसके आत्महत्या करने की खबर मिली. उन्होंने आगे बताया कि पायल का उसके पति के साथ विवाद चल रहा था. तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है. बच्चे की हिफाजत को लेकर दोनों के बीच में काफी विवाद चल रहा था. इन्हीं बातो को लेकर पायल पिछले कुछ दिनों से परेशान थी. लेकिन उसके सिलीगुड़ी आने व आत्महत्या का कारण उन्हें पता नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिवारवालों ने शव की शिनाख्त की है. लेकिन पायल की आत्महत्या को लेकर कुछ खास नहीं बाताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. पुलिस हर तरीके से मामले की जांच कर रही है.
गौरव लाल, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें