Advertisement
मालदा : पार्षद के खिलाफ दर्ज करायी गयी लिखित शिकायत
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के मालंचपल्ली इलाके में लाइब्रेरी बनाने की एक जमीन पर गैरकानूनी ढंग से कब्जा करने लेने का आरोप स्थानीय पार्षद पर लगा है. इलाके के कुछ लोगों ने इंगलिश बाजार थाने और नगरपालिका में उक्त पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही शिकायत […]
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के मालंचपल्ली इलाके में लाइब्रेरी बनाने की एक जमीन पर गैरकानूनी ढंग से कब्जा करने लेने का आरोप स्थानीय पार्षद पर लगा है. इलाके के कुछ लोगों ने इंगलिश बाजार थाने और नगरपालिका में उक्त पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही शिकायत पत्र को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास भी भेजा गया है.
एक शिकायतकर्ता सौभिक मंडल ने बताया कि काफी दिनों से मालंचपल्ली इलाके में एक स्थानीय क्लब की जमीन पड़ी हुयी है. यहां पर लाइब्रेरी तैयार की बात थी.
लेकिन इस जगह पर कब्जा करके गाड़ी खड़ी करने के लिये गैरेज बना लिया गया है. इसके पीछे स्थानीय पार्षद का हाथ है. विरोध करने पर पार्षद ने धमकी भी दी. वहीं स्थानीय पार्षद पारितोष मंडल ने बताया कि जमीन का लाइब्रेरी तैयार करने की बात सही है. लेकिन उस जमीन पर कब्जा करने में मेरा कोई हाथ नहीं है. कुछ लोग गलत ढंग से मेरा नाम जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं.
जिस क्लब की जमीन है, उन्हीं लोगों ने वहां कमरा बनाया है. वहीं स्थानीय क्लब के एक सदस्य ने बताया कि अभी लाइब्रेरी की जमीन पर अस्थायी कमरा बनाकर उसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. बाद में पैसा जुटने पर अस्थायी कमरा तोड़ दिया जायेगा और वहां लाइब्रेरी बना दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement