Advertisement
सिलीगुड़ी : भूख हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारी
सिलीगुड़ी : अस्थायी कर्मियों की विभिन मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कांट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य एकजुट हो गये हैं. उनका आरोप है कि पिछले पांच महीनों तक लगातार काम करने के बाद भी उन्हें आज तक उनका वेतन नहीं मिला है. इस समस्या से अनेकों बार विभाग को अवगत भी कराया गया. लेकिन […]
सिलीगुड़ी : अस्थायी कर्मियों की विभिन मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कांट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य एकजुट हो गये हैं. उनका आरोप है कि पिछले पांच महीनों तक लगातार काम करने के बाद भी उन्हें आज तक उनका वेतन नहीं मिला है. इस समस्या से अनेकों बार विभाग को अवगत भी कराया गया. लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. जिससे गुस्साये श्रमिकों ने अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में हरेन मुखर्जी रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में भूख हड़ताल पर बैठे गए हैं.
इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए बीएसएनएल कांट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि संगठन के बैनर तले लगभग 356 श्रमिक अस्थाई कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावे कुछ श्रमिक ऐसे भी जो अनेकों वर्षों से कंपनी के लिए अपने
पांच माह से नहीं मिला वेतन
जिम्मेदारियों का पालन करते आ रहे है. उनका आरोप है कि बीएसएनएल की ओर से उन श्रमिकों को भी पांच महीने का बकाया वेतन अभी तक नहीं मिला है. जिससे कई श्रमिकों को दो वक्त की रोटी मिलनी मुश्किल हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जीएम तथा कांट्रैक्टर से बात करने की कोशिश की. लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.
श्री दास के अनुसार 5 महीने के बकाया वेतन देने के साथ ही पैसे सीधे श्रमिकों तक पहुंचाने, पीएफ तथा इएसआईसी को अपडेट करने, प्रत्येक वर्ष अस्थाई कर्मचारियों को बोनस तथा रिटायर श्रमिकों को ग्रेच्युटी प्रदान करने की मांग पर उनका अनशन जारी है. उन्होंने बताया कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आने वाले दिनों में वे आमरण अनशन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement