Advertisement
रायगंज : पेड़ से लटकता मिला सात वर्षीय बच्चे का शव
रायगंज : अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से सात साल के बच्चे का शव बंधा हुआ मिला. यह घटना रायगंज प्रखंड अंतर्गत कर्णजोड़ा पुलिस फाड़ी के पश्चिम बोग्राम इलाके में घटी है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. शनिवार को पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए […]
रायगंज : अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से सात साल के बच्चे का शव बंधा हुआ मिला. यह घटना रायगंज प्रखंड अंतर्गत कर्णजोड़ा पुलिस फाड़ी के पश्चिम बोग्राम इलाके में घटी है.
इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. शनिवार को पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बच्चे के शरीर पर कपड़े नहीं थे और गले में फंदा लगा हुआ था.
मृत बच्चे के घरवालों के अनुसार, शुक्रवार की शाम को बालक अपने घर से निकला था. परिवार के लोगों ने समझा कि वह खेलने गया है. लेकिन जब रात होने के बाद भी वह नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. आखिर में परिवार के लोगों ने कर्णजोड़ा फाड़ी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
इसके बाद ही शनिवार सुबह एक महिला ने बालक का शव निर्वस्त्र हालत में पेड़ के साथ बंधा देखा. स्थानीय लोगों ने आकर बालक की शिनाख्त की. स्थानीय सूत्र के अनुसार, शव के बगल में 10 रुपये का एक नोट और आधा खाया हुआ सेब मिला है.
कुछ लोगों को आशंका है कि मनसा पूजा को लेकर किसी ने तंत्र सिद्धि के लिए इस बालक की हत्या की है. हालांकि यह किसी सुनियोजित हत्या का मामला भी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने इस अपराध के लिए दोषी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बालक को रुपये और सेब का लालच देकर हत्या की गयी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement