Advertisement
भेटागुड़ी व मातालहाट में मिले बम, दहशत
दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा के ग्रामीण इलाकों में दो अलग अलग इलाकों से बम बरामद होने से दहशत है. मंगलवार की सुबह दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत भेटागुड़ी और मातालहाट में अलग अलग बमों की बरामदगी हुई है. वहीं, दिनहाटा थाना पुलिस ने दोनों बमों को बरामद करने के बाद घटनाओं की छानबीन […]
दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा के ग्रामीण इलाकों में दो अलग अलग इलाकों से बम बरामद होने से दहशत है. मंगलवार की सुबह दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत भेटागुड़ी और मातालहाट में अलग अलग बमों की बरामदगी हुई है. वहीं, दिनहाटा थाना पुलिस ने दोनों बमों को बरामद करने के बाद घटनाओं की छानबीन शुरु कर दी है.
दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल नेता प्रदीप राय का आरोप है कि आज सुबह उनके घर के सामने दो बमों को पड़े हुए देखा गया. उसके बाद उन्होंने दिनहाटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों बमों को बरामद कर लिया है. उधर, दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के मातालहाट ग्राम पंचायत के पाकारमाथा इलाके के हरि मंदिर मैदान में स्थानीय लोगों ने एक बम को पड़े हुए देखा. सूचना देने पर दिनहाटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को बरामद किया.
दिनहाटा के एसडीपीओ उमेशजी खंडवाल ने बताया कि दिनहाटा के दो इलाकों से बम बरामद किये गये हैं. घटना की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने से लेकर दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक क्षेत्र में गुटीय हिंसा का दौर आज भी जारी है. दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ बमबाजी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि दिनहाटा के पेटला बाजार इलाके में गेंद समझकर बैग को छूने पर विस्फोट हो गया जिससे दो बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गये. वहीं, दो रोज पहले तृणमूल कांग्रेस के एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम के घर के सामने बम और धमकियों से भरा पोस्टर बरामद किया गया था.
तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष और जिला महासचिव निशीथ प्रामाणिक ने इन श्रृंखलाबद्ध घटनाओं के बारे में कहा कि कुछ लोग हैं जो आम जनता से कट गये हैं. वे ही प्रचार में आने के लिये इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ये लोग अपने अपने घर के सामने ही बम रख दे रहे हैं ताकि उन्हें आम जनता की हमदर्दी हासिल हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन घटनाओं की सघन जांच कर दोषियों की पहचान करनी चाहिये और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जानी चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement