Advertisement
1 अगस्त से मुख्य सड़कों पर टोटो की नहीं होगी आवाजाही
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी को जाम मुक्त शहर बनाने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले दिनों शहर के हिलकार्ट रोड को ग्रीन लेन के जरिये दोनों ओर से चार भागों में बांटा गया. उसके बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. माना जाता है कि जबतक टोटो गाड़ियां […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी को जाम मुक्त शहर बनाने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले दिनों शहर के हिलकार्ट रोड को ग्रीन लेन के जरिये दोनों ओर से चार भागों में बांटा गया. उसके बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. माना जाता है कि जबतक टोटो गाड़ियां नियंत्रित नहीं होगी तबतक जाम पर भी काबू पाना मुश्किल है.
अब इस समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए बेलगाम टोटो पर लगाम लगाने की योजना है. आगामी 1 अगस्त से सिलीगुड़ी के प्रधान सड़कों पर टोटो गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी जायेगी. इसके साथ ही 1 सितम्बर से टोटो चालकों को यूनिफार्म अनिवार्य कर दिया जायेगा. सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम हॉल घर में आयोजित एक सभा में टोटो चालकों के संगठन ने ही यह निर्णय लिया है.
बुधवार को आईएनटीटीयूसी के ई-रिक्शा ऑनर्स एंड ड्राइवर्स एसोसिएशन की पहल पर एक सभा आयोतिज की गयी थी. जिसमें सिलीगुड़ी के लगभग सभी टोटो चालकों ने हिस्सा लिया. इसी में सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त बनाने के साथ ही टोटो चालकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. सभा के दौरान कई अहम फैसले भी लिये गये. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरटीओ बोर्ड के सदस्य तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. कहीं ना कहीं जाम के पीछे टोटो गाड़ियों की भी एक भूमिका है. लेकिन बेरोजगार युवा इन टोटो गाड़ियों से ही अपनी रोजी रोटी चला रहे है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों आरटीओ बोर्ड की एक बैठक हुयी थी. उस बैठक के बाद राज्य सरकार तथा न्यायालय के निर्देशानुसार कई निर्णय किये गये. जहां आगामी 1 अगस्त से सिलीगुड़ी के सेवक रोड, हिलकार्ट रोड़, वर्धमान रोड जैसे मुख्य सड़कों पर टोटो की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी. जिन टोटो गाड़ियों को टीन नंबर प्रदान किया गया उन चालकों के लिए राज्य सरकार रूट निर्धारित करेगी. श्री पाल ने बताया कि कई ऐसे चालक भी है जो अंजाने में घर के कपड़ों में टोटो गाड़ियां चलाने निकल जाते है.
इससे दृश्य दूषण की भी समस्या बढ़ रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए 1 सितम्बर से टोटो चालकों के लिए यूनिफार्म अनिवार्य कर दिया जायेगा. इसके प्रथम चरण में महिला टोटो चालकों के बीच संगठन की ओर से यूनिफार्म नि:शुल्क बांटे जायेंगे. उन्होंने बताया कि शहर के सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही ये फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि कई ऐसे लोग भी है जो चार पांच टोटो गाड़ियों को खरीद कर उन पर मालिकाना हक जताते हुए जरूरतमंद चालकों का शोषण करते हैं. ऐसे लोगों के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं. श्री पाल के अनुसार टोटो गाड़ियों को टीन नंबर तथा रुट प्रदान किया जायेगा जिसे टोटो मालिक खुद चलायेंगे. दूसरे से गाड़ी चलवाना नहीं चलेगा. उस कार्यक्रम में आईएनटीटीयूसी के जिलाअध्यक्ष अरुप रतन घोष, नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, वार्ड पार्षद नांटू पाल व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement