Advertisement
मालदा : सिंचाई विभाग ने किया कटाव निरोधी कार्य
नौ फुट ऊंची दीवार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में मालदा : वैष्णवनगर थाने के पारलालपुर में गंगा के कटाव से एक स्कूल और मंदिर को बचाने के लिए मालदा जिला सिंचाई विभाग की ओर से नदी के किनारे नौ फुट ऊंची सुरक्षा दीवार बनायी गई है. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले पारलालपुर के […]
नौ फुट ऊंची दीवार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
मालदा : वैष्णवनगर थाने के पारलालपुर में गंगा के कटाव से एक स्कूल और मंदिर को बचाने के लिए मालदा जिला सिंचाई विभाग की ओर से नदी के किनारे नौ फुट ऊंची सुरक्षा दीवार बनायी गई है.
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले पारलालपुर के पांच किलोमीटर इलाके में गंगा में कटाव शुरू हुआ था. इस कटाव में सैकड़ों परिवार अपना घर-बार गंवा बैठे. दो साल पहले इसी इलाके में वैष्णपुर के भाजपा विधायक स्वाधीन सरकार का भी घर नदी में समा गया था.
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में गंगा में कटाव रोकने की जिम्मेदारी फरक्का बैराज प्रबंधन की है, जो केन्द्र सरकार के अधीन है. लेकिन एक भाजपा विधायक का घर नदी में समाने के बाद भी फरक्का प्रबंधन ने कुछ नहीं किया.
आखिरकार राज्य सरकार को कटाव रोकने के लिए काम शुरू करना पड़ा. जिला परिषद के कार्याध्यक्ष दुर्गेश सरकार ने बताया कि जिस तरह से कटाव हो रहा था उससे लग रहा था कि वैष्णवनगर का एक बड़ा इलाका गंगा में समा जायेगा.
पिछले साल पारलालपुर में एक स्कूल और एक राधा-गोविंद मंदिर बिल्कुल नदी में समाने के कगार पर आ गये थे. लेकिन सिंचाई विभाग ने जिस तरह से इंजीनियरिंग का कमाल करके मंदिर व स्कूल की रक्षा की है, उसके लिए वह उसे क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद देना चाहते हैं.
सिंचाई विभाग के मालदा के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार सामंत ने बताया कि मंदिर व स्कूल को बचाने के लिए 100 मीटर की दूरी में पत्थरों की नौ फीट ऊंची एक दीवार खड़ी की गई है. इसके अलावा और कोई उपाय नहीं दिख रहा था.
नदी मंदिर व स्कूल के इतने पास तक पहुंच गई थी कि बांध बनाने की जगह नहीं थी. इसलिए दीवार बनाने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि पारलालपुर में एक किलोमीटर के इलाके में कटाव को रोकने का काम चल रहा है, जिसके लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement