22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा की जर्जर सड़कों पर बढ़ीं दुर्घटनाएं

बागडोगरा : बागडोगरा के निर्माणाधीन एशियन हाइवे 2 के फ्लाइओवर के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड की हालत जर्जर है. बागडोगरा अस्पताल मोड़ से एयरपोर्ट मोड़ तक सर्विस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये है. बारिश के समय इसमें पानी जमने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. खासकर दोपहिया वाहन गड्ढे में फंसकर […]

बागडोगरा : बागडोगरा के निर्माणाधीन एशियन हाइवे 2 के फ्लाइओवर के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड की हालत जर्जर है. बागडोगरा अस्पताल मोड़ से एयरपोर्ट मोड़ तक सर्विस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये है. बारिश के समय इसमें पानी जमने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. खासकर दोपहिया वाहन गड्ढे में फंसकर उलट जाते है.
फ्लाइओवर के दोनों किनारों पर सर्विस रोड काफी संकीर्ण है. उस पर पूरे रास्ते में गड्ढे बन गये हैं. यह स्थिति लम्बे समय से बनी हुई है. एशियन हाइवे निर्माण संगठन की ओर से गड्ढों की पत्थर व मिट्टी डालकर मरम्मत की गयी थी. लेकिन वह भी थोड़े ही दिनों में खराब हो गया. एयरपोर्ट मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने रास्ते पर गड्ढों, पत्थरों से सड़क पूरी तरह से जर्जर है. सवाल यह है कि इतनी परेशानी के बावजूद इन गड्ढों को पीच से मरम्मत क्यों नहीं करायी जा रही है. इसमें सिर्फ पत्थर गिराया जा रहा है. यही पत्थर सड़क पर फैलकर परेशानी और बढ़ा रही है. बागडोगरा जैसे महत्वपूर्ण सड़क की यह स्थिति लम्बे समय से बनी हुई है.
इस मामले में एशियन हाइवे 2 निर्माण संगठन के अधिकारी ने बताया कि बागडोगरा के फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद इस रास्ते को अच्छी तरह से बनाया जायेगा. जब गाड़ियां फ्लाइओवर के उपर से गुजरने लगेगी तभी रास्ते को अच्छी तरह बनाना संभव होगा. इसलिए फिलहाल इस रास्ते पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें