Advertisement
आंसू गैस का गोला फटने से एक किशोर घायल
मालबाजार : क्रांति बाजार इलाके में बीते सोमवार को हुए अपहरण और उसके बाद पुलिस के साथ जनता की झड़प मामलों को लेकर अब तक 49 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. जबकि अपहरण कांड का मुख्य सरगना सनातन विश्वास दो जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है. वहीं, शनिवार को क्रांति फाड़ी के निकट तीस्ता […]
मालबाजार : क्रांति बाजार इलाके में बीते सोमवार को हुए अपहरण और उसके बाद पुलिस के साथ जनता की झड़प मामलों को लेकर अब तक 49 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. जबकि अपहरण कांड का मुख्य सरगना सनातन विश्वास दो जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है. वहीं, शनिवार को क्रांति फाड़ी के निकट तीस्ता के बाहाती कैनल के समीप आंसू गैस का गोला फटने से एक 13 साल का किशोर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
उज्ज्वल राय नामक उस बच्चे का फिलहाल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोप है कि सोमवार की घटना के दौरान उग्र जनता को नियंत्रित करने के दौरान ही आंसू गैस का गोला जिंदा रह गया था.
जानकारी के अनुसार उज्ज्वल राय को कैनेल के पास गोला मिला जिसे उसने कोई सामान्य चीज समझकर उस पर पत्थर से वार किया. इससे गोला फट गया जिससे उसकी एक आंख जख्मी हुई है. उज्ज्वल फाड़ी संलग्न हेमंत राय नामक चाय वाले का बेटा है. इस घटना को लेकर स्थानीय जनता में नाराजगी है.
स्थानीय ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान हीरबाला राय ने कहा कि जो लोग दोषी हैं उन्हीं को गिरफ्तार किया जाना चाहिये. लेकिन पुलिस आम लोगों को परेशान करते हुए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. वहीं, घटना के बारे में कहा कि पुलिस को चाहिये था कि घटना के बाद इलाके में बिखरे हुए जिंदा या खाली गोलों का संग्रह कर उन्हें ठिकाना लगाया जाता. ऐसा नहीं किया गया जिससे एक मासूम की जान जाते जाते बच गयी.
वहीं, माल महकमा के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि जिन लोगों ने अन्याय किया है वे लोग ही घर छोड़ गये हैं. आम जनता को पुलिस कभी भी परेशान नहीं करती है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए क्रांति बाजार के मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस की तैनाती है. गश्त लगायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement