Advertisement
बारिश की संभावना से इटाहार ब्लॉक में हाई अलर्ट
माइकिंग कर तटवर्ती इलाकों को किया गया सतर्क इटाहार : भारी बारिश के पूर्वाभाष व बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में ब्लॉक प्रशासन की ओर से सतर्कता जारी किया गया है. इससे पूरे ब्लॉक में हरकंप मच गया है. नदी के तटवर्ती इलाकों में माइकिंग के जरिए लोगों […]
माइकिंग कर तटवर्ती इलाकों को किया गया सतर्क
इटाहार : भारी बारिश के पूर्वाभाष व बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में ब्लॉक प्रशासन की ओर से सतर्कता जारी किया गया है. इससे पूरे ब्लॉक में हरकंप मच गया है. नदी के तटवर्ती इलाकों में माइकिंग के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए ब्लॉक प्रशासन अग्रिम बैठक भी कर रही है. संबंधित सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. जिलाशासक अरविंद मीना ने खुद नदीबांध इलाकों का जायजा ले रहे है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल अग्रीम सतर्कता जारी नहीं रहने के कारण बाढ़ से भयावह स्थिति पैदा हो गयी थी. पूरा इलाका, घर-बार, खेत-जमीन सहित करोड़ों का सामान बाढ़ में बर्बाद हो गया था.
इससे सीख लेते हुए इस साल पहले से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मौसम विभाग सूत्रों से इस सप्ताह में उत्तरबंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इटाहार ब्लॉक में युद्धकालीन तत्परता से प्रशासन की ओर से सतर्कता कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
इटाहार ब्लॉक के सुरुन 1, सुरुन 2, गुलंदर1, गुलंदर 2, कपासिया, जयहाट व मारनई आदि विभिन्न इलाकों में माइकिंग किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि किसी भी समय बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके लिए सतर्क रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement