21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन ऑफ इंडिया पौधा लगाये हर घर में

चिनाकुड़ी : सोदपुर एरिया अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को चिनाकुड़ी थ्री पिट कोलियरी प्राइमरी स्कूल में छात्र- छात्राओं के बीच पेंसिल, पेन व अन्य सामग्री की वितरण क्षेत्रीय महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी ने किया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ए दास गुप्ता, क्षेत्रीय वित प्रबंधक एस दासगुप्ता, […]

चिनाकुड़ी : सोदपुर एरिया अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को चिनाकुड़ी थ्री पिट कोलियरी प्राइमरी स्कूल में छात्र- छात्राओं के बीच पेंसिल, पेन व अन्य सामग्री की वितरण क्षेत्रीय महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी ने किया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ए दास गुप्ता, क्षेत्रीय वित प्रबंधक एस दासगुप्ता, डॉ बी दास, डॉ एके पान, वरीय कार्मिक प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक प्रबंधक चिरंजीव दास आदि उपस्थित थे.
स्कूली बच्चों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता देख महाप्रबंधक काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों ने सकारात्मक विचार प्रस्तुत किये. स्वच्छता सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. इसके सकारात्मक असर सभी स्थलों पर दिखने चाहिए. हर नागरिक को पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका पालन करना चाहिए. प्रयास संपूर्ण राष्ट्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है.
उन्होंने कहा कि सन ऑफ इंडिया ऐसा पेड़ है, जो 24 घंटा ऑक्सीजन प्रदान करता हैं. जबकि सभी पेड़ रात के समय कार्बन डाय ऑक्साइड गैस रिलीज करते हैं. इसलिए सन ऑफ इंडिया पौधा सभी को घर में लगाना चाहिए. यह पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता है इसको आसनी से गमला में लगाया जा सकता है. उन्होंने सभी बच्चों को कूड़ेदान का प्रयोग करने का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें