Advertisement
घंटों बाधित रही विद्युत आपूर्ति
सिलीगुड़ी : शुक्र था कि यह घटना भोर के समय घटी. अगर दिन के समय यह हादसा होता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. शनिवार रात हुई भारी बारिश व तेज हवा की वजह से सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा के भूटिया मार्केट इलाके में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सामने सड़क पर एक विशालकाय पेड़ […]
सिलीगुड़ी : शुक्र था कि यह घटना भोर के समय घटी. अगर दिन के समय यह हादसा होता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. शनिवार रात हुई भारी बारिश व तेज हवा की वजह से सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा के भूटिया मार्केट इलाके में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सामने सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में बिजली के तार आ गये.
बिजली के दो खंभे भी गिर गये. इस घटना की वजह से रविवार की सुबह कई घंटों तक इस सड़क से आवाजाही बाधित रही. बिजली के तार टूटने के चलते कई इलाकों में रविवार को दिनभर बिजली गायब रही. बिजली विभाग के कर्मचारियों की दिनभर की मेहनत के बाद उन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. पिछले तीन दिनों से सिलीगुड़ी में रह-रह कर बारिश का सिलसिला लगा हुआ है. शनिवार रात भारी बारिश के साथ तेज हवा भी बह रही थी. इसी में पेड़ गिर गया. बारिश की वजह से इन दिनों शहर में मौसम ठंडा है, इसलिए बिजली कटने के बाद भी लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बिजली के खंभों पर बंधे इंटरनेट के केबल टूट जाने के कारण कई जगहों पर इंटरनेट लिंक फेल रहा. लेकिन रविवार होने की वजह से ज्यादा काम बाधित नहीं हुआ.
रविवार को सुबह से ही सिलीगुड़ी नगर निगम व बिजली विभाग के कर्मचारी काम में जुट गये. निगम के कर्मचारियों ने पेड़ की डालों को हटाकर सड़क साफ की. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टूटे हुए तार को जोड़कर शाम तक इलाके को फिर से रोशन कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement