27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण

कालिम्पोंग : रंग्पो के राष्ट्रीय राजमार्ग 10 इलाके में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नीमा शेर्पा है, जो रंग्पो का निवासी बताया जाता है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम के सिंगताम […]

कालिम्पोंग : रंग्पो के राष्ट्रीय राजमार्ग 10 इलाके में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण कर गर्भवती बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नीमा शेर्पा है, जो रंग्पो का निवासी बताया जाता है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम के सिंगताम निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग अपनी बहन के यहां आयी थी. इसी दौरान आरोपी नीमा शेर्पा के साथ जान-पहचान हो गया था. नीमा शेर्पा ने उक्त नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर कई बार यौन उत्पीड़न कर गर्भवती बना दिया. लेकिन नाबालिग के गर्भवती होने के बाद नीमा ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने शादी करने का प्रलोभन देकर गर्भवती बनाने की शिकायत रंग्पो पुलिस में किया गया. शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को रंग्पो पुलिस पोस्ट प्रभारी देव नारायण घीसिंग ने आरोपी 42 वर्षीय नीमा शेर्पा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी शेर्पा पर पोक्सो धारा के तहत मुद्दा दर्ज किया है. वहीं आरोपी को सोमवार को कालिम्पोंग जिला अदालत में फॉरवर्ड किया जायेगा. नाबालिग पीड़िता के बयान रिकॉर्ड करने के बाद मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें