21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : नौकरी का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ जलपाईगुड़ी : नौकरी का प्रलोभन देकर रुपए ऐंठने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने कूचबिहार, जलपाईगुड़ी जिलों के विभिन्न इलाकों के युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस रिमांड […]

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
जलपाईगुड़ी : नौकरी का प्रलोभन देकर रुपए ऐंठने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने कूचबिहार, जलपाईगुड़ी जिलों के विभिन्न इलाकों के युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी शहर के नया बस्ती निवासी साम्य साहा ने थाने में प्रशांत गड़ाई नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. आरोप है कि कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर साम्य कम्प्यूटर सेंटर के छात्र-छात्राओं से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 40 हजार रुपए लिये है.
प्रशांत पर आरोप है कि वह 2014 से कई कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटरों के साथ टायअप करके नौकरी देने के नाम पर रुपए ऐंठता था. रुपये वापस मांगने पर वह बात को टाल जाता था. मंगलवार की रात उसे दिशारी मोड़ पर लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोप के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पकड़े गये मुख्य आरोपी प्रशांत गड़ाई बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर का निवासी है. वहीं अभिजीत मौलिक नदिया एवं मिता दासगुप्ता कोलकाता के टालिगंज में रहती है. प्रशांत ने बताया की 2014 में उसने कुछ लड़के-लड़कियों से रुपए लिए थे. लेकिन धीरे-धीरे सभी को पैसे लौटाये जा रहे थे. वहीं मीता दासगुप्ता ने बताया कि वह कमिश्नर के घर की बहु है. उसे फंसाया जा रहा है.
जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि जलपाईगुड़ी के नया बस्ती निवासी साम्य साहा के आरोप के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनलोगों ने नौकरी देने के नाम पर युवक-युवतियों से लाखों रुपए ऐंठे है. उन्होने बताया कि रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें