Advertisement
सिलीगुड़ी : तालाबंद कमरे में किसी ने गुजारी रात!
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भूत का आतंक गुत्थी सुलझाने को पुलिस में दर्ज करायी शिकायत सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से उलझा है मामला सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक तालाबंद कमरे में किसी के रात गुजारने के प्रमाण मिले हैं. इससे मेडिकल कॉलेज में भूत का आतंक फैल गया है. […]
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भूत का आतंक
गुत्थी सुलझाने को पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से उलझा है मामला
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक तालाबंद कमरे में किसी के रात गुजारने के प्रमाण मिले हैं. इससे मेडिकल कॉलेज में भूत का आतंक फैल गया है.
सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से मामला उलझ गया है. मामले की जांच के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में नया टिकट काउंटर बनाया गया है. पिछले पहाड़ दौरे पर आयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिमोट के माध्यम से इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद से यह टिकट काउंटर चालू कर दिया गया.
प्रतिदिन शाम को टिकट काउंटर बंद कर दिया जाता है. शुक्रवार को भी रोजाना की तरह काउंटर को बंद कर चाभी यथास्थान पर रख दी गयी. शनिवार की सुबह जब कर्मचारी से ताला खोला तो दंग रह गये. कमरे में फर्श पर चादर बिछी हुई थी. कुर्सी की गद्दी को तकिये के रूप में इस्तेमाल किया गया था. कमरे में बुझी हुई सिगरेट के टुकड़े और कम्प्यूटर पर तेल का एक डिब्बा बरामद हुआ.
इसके अतिरिक्त कमरे का सामान भी तितर-बितर था. जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज अधीक्षक मौके पर पहुंचे. टिकट काउंटर की स्थिति देखकर कर्मचारियों में भूत का आतंक फैल गया है.
नये टिकट काउंटर में दो दरवाजे हैं. शाम को दोनों दरवाजों पर ताला लगाया जाता है. दोनों तालों की दो सेट चाबियां हैं. एक सेट वार्ड मास्टर के कार्यालय में रहता है. दूसरा सेट टिकट काउंटर के कर्मचारी के पास होता है.
शुक्रवार रात को काउंटर बंद कर कर्मचारी एक सेट चाबी अपने साथ ले गया था. जबकि चाबियों का दूसरा सेट वार्ड मास्टर के कार्यालय में यथास्थान पर रखा हुआ था. शनिवार की सुबह कर्मचारी जब काउंटर पर पहुंचे तो कमरे के दोनों दरवाजों पर ताला लटका हुआ था.
इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लेकर डॉक्टरों व छात्रों में कौतूहल है. कमरे में किसी व्यक्ति के होने का प्रमाण तो मिला है, लेकिन कमरे में किसी के होने का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. यहां कोई रात्रि सुरक्षा प्रहरी भी नहीं होता है. उत्तर बंगाल के सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी न होने से इस रहस्य से पर्दा उठाना भी काफी मुश्किल है.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक कौशिक सम्मादार ने बताया कि कमरे का दृश्य सही में रहस्यमय था. काफी चीजें बरामद हुई हैं जो रात में किसी की उपस्थिति प्रमाणित करती हैं. लेकिन तालाबंद कमरे में प्रवेश करना काफी रहस्यमय है. मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इधर, मेडिकल चौकी की पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के अभाव में रहस्य का खुलासा करना मुश्किल हो रहा है. फिर भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement