Advertisement
डॉक्टर बनना चाहती है संजीवनी देवनाथ, मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बंगाल टॉपर को किया सम्मानित
कूचबिहार : इस बार की माध्यमिक परीक्षा में जिले की संजीवनी देवनाथ ने पूरे राज्य में टॉपर बनकर न सिर्फ कूचबिहार जिले का बल्कि पूरे उत्तर बंगाल का गौरव बढ़ाया है. संजीवनी देवनाथ का मकसद अच्छा डॉक्टर बनना है. कूचबिहार शहर की सुनीति एकेडमी की छात्रा संजीवनी देवनाथ को कुल 689 अंक मिले हैं. उसे […]
कूचबिहार : इस बार की माध्यमिक परीक्षा में जिले की संजीवनी देवनाथ ने पूरे राज्य में टॉपर बनकर न सिर्फ कूचबिहार जिले का बल्कि पूरे उत्तर बंगाल का गौरव बढ़ाया है. संजीवनी देवनाथ का मकसद अच्छा डॉक्टर बनना है. कूचबिहार शहर की सुनीति एकेडमी की छात्रा संजीवनी देवनाथ को कुल 689 अंक मिले हैं. उसे बांग्ला में 98, अंग्रेजी में 97, गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 99, जीवन विज्ञान में 99, इतिहास में 98 और भूगोल में भी 98 अंक मिले हैं. पिता पंकज देवनाथ कूचबिहार कॉलेज के प्राचार्य हैं जबकि मां सीमा देवनाथ दिनहाटा हाई स्कूल की शिक्षिका हैं.
संजीवनी ने बताया कि वह परीक्षा के लिये प्रतिदिन 7 घंटे पढ़ाई करती थी. वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है. उसने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा स्कूल और प्राइवेट शिक्षकों को दी है. बुधवार को उसके निवास पर पहुंचे उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष और सांसद पार्थप्रतिम राय ने संजीवनी का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिये उनसे जितना बन पड़ेगा वह संजीवनी की मदद करेंगे.
उधर, संजीवनी देवनाथ के अलावा शहर के सुनीति एकेडमी के तीन अन्य विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. इस तरह इन मेधावी विद्यार्थियों ने इस स्कूल का भी मान पूरे राज्य में बढ़ाया है. टॉप टेन में तीसरी रही मयूराक्षी सरकार को कुल 687 अंक मिले हैं. वह बड़ी होकर इंजीनियर बनना चाहती है. इसी स्कूल से अंकिता दास कुल 685 अंक हासिल कर पांचवें शीर्ष पर हैं. उसके अलावा इसी स्कूल से एतिज्या साहा ने नौवां स्थान बनाया है. स्कूल के इस गौरवशाली परिणाम से स्कूल की प्रधान शिक्षिका मणिदीपा नंदी बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि यह स्कूल हमेशा से ही बेहतरीन परिणाम लाता रहा है. इस बार यह उम्मीद से ज्यादा रहा. संजीवनी ने तो पूरे राज्य में स्कूल का नाम रोशन किया है.
अपनी इस अपूर्व सफलता के बारे में संजीवनी देवनाथ क्या कहती हैं, आईये सुने उन्हीं के शब्दों में : मेरा लक्ष्य था टॉप टेन में आने का. लेकिन इतना बढ़िया परिणाम होगा इसकी उम्मीद नहीं की थी. उसे कुल 689 अंक मिले हैं. हालांकि उसका आकलन था कि 660 तक मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement