Advertisement
बॉटलीफ फैक्ट्रियों की चाय भी हो नीलाम
जलपाईगुड़ी : जर्जर चाय नीलाम केंद्रों को पुन: चालु करने के लिए बॉटलीफ फैक्ट्रियों में उत्पादित चाय नीलाम करने की मांग उठायी गयी. साथ ही वाममोर्चा के समय से जिन छोटे चाय बागानों को अभी तक लाइसेंस नहीं मिली है. या मियाद खत्म होने वाले निर्देश वापस लेकर नये सिरे से योजना बनाने की राज्य […]
जलपाईगुड़ी : जर्जर चाय नीलाम केंद्रों को पुन: चालु करने के लिए बॉटलीफ फैक्ट्रियों में उत्पादित चाय नीलाम करने की मांग उठायी गयी. साथ ही वाममोर्चा के समय से जिन छोटे चाय बागानों को अभी तक लाइसेंस नहीं मिली है. या मियाद खत्म होने वाले निर्देश वापस लेकर नये सिरे से योजना बनाने की राज्य सरकार से अपील की गयी.
शनिवार को जलपाईगुड़ी रवींद्र भवन में जिले के छोटे चाय किसानों की वार्षिक सभा में यह मांगे उठायी गयी. सभा को नवनिर्वाचित महासचिव विजयगोपाल चक्रवर्ती ने संबोधित किया. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि वाममोर्चा के समय से जिले के 8 हजार छोटे चाय किसानों को चाय बागान संचालन के लिए लाइसेंस की अपील की थी. 3 हजार 127 चाय किसानों को 2001 साल के 30 जून तक के लिए लाइसेंस दिया गया.
बाकियों को नहीं मिला. वर्तमान में जिले में 20 हजार छोटे चाय किसान है. उन्होने कहा कि इन छोटे चाय किसानों की लाइसेंस के लिए मुख्यमंत्री के पास अपील की गयी है. उन्होने आगे कहा कि बॉटलीफ में वजन करते समय पत्ती में पानी न रहे इसे लेकर किसानों को जागरुक करने की जरुरत है. छोटे चाय किसानों को लेकर जल्द ही विशेष चाय पैकेज की घोषणा सहित प्राइमरी प्रोडक्शन ऑर्गनाइजेशन गठन करने की जरुरत है.
इससे स्वनिर्भर समुह जैसे छोटे चाय किसानों को विभिन्न सुविधायें प्राप्त होंगी. छोटे चाय बागानों में उत्पादित कच्ची पत्ती से बॉटलीफ फैक्टरी में उत्पादित चाय की भी सरकारी नियमानुसार जलपाईगुड़ी चाय निलाम केंद्र में निलाम करने की मांग उठायी गयी. सभा में भारतीय टी बोर्ड के जलपाईगुड़ी विभाग के डिप्टी अधिकारी चंद्रशेखर मित्र ने छोटे चाय बागान के लिए टी बोर्ड के फसल बीमा योजना पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जिला छोटे चाय किसान समिति के जिला अध्यक्ष रजत कार्जी सहित अन्य उपस्थित थे. 41 नवगठित जिला कमेटी में सचिव के तौर पर विजयगोपाल चक्रवर्ती एवं अध्यक्ष रजत कार्जी पुनर्निर्वाचित हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement