Advertisement
फुलेश्वरी-जोड़ापानी एसटीपी परियोजना का दायरा बढ़ेगा, सिलीगुड़ी के हिमाचल विहार में बनेगा गेस्ट हाउस
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की 133वीं बोर्ड बैठक में फुलेश्वरी-जोड़ापानी नदी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना पर बल दिया गया है. बैठक में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के विकास से जुड़े कुछ अहम निर्णय भी लिये गये हैं. शनिवार को सिलीगुड़ी स्थित एसजेडीए कार्यालय में बोर्ड बैठक करने के बाद चेयरमैन […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की 133वीं बोर्ड बैठक में फुलेश्वरी-जोड़ापानी नदी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना पर बल दिया गया है. बैठक में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के विकास से जुड़े कुछ अहम निर्णय भी लिये गये हैं. शनिवार को सिलीगुड़ी स्थित एसजेडीए कार्यालय में बोर्ड बैठक करने के बाद चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि एसटीपी परियोजना को और भी बृहत रूप देकर अनुमति के लिए नगर विकास मंत्रालय को भेजा गया है.
सरकार की अनुमति मिलते ही इस परियोजना का कार्य शुरू किया जायेगा. यह वही परियोजना है कि जिसे लेकर एसजेडीए में 200 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था. उस दौरान कार्य किये बिना ही ठेकेदारों का बिल भुगतान करने का मामला सामने आया था. फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि सिलीगुड़ी के हिमाचल विहार में सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है. इस परियोजना पर 5.7 करोड़ रुपया खर्च का अनुमान है. इसके अतिरिक्त एसजेडीए के अधीन शहर का विधान मार्केट व महावीर स्थान स्थित हॉकर्स कॉर्नर में बसी अवैध दुकानों को हटाने का निर्णय एसजेडीए ने लिया है.
चेयरमैन ने बताया कि इन अवैध दुकानों की वजह से जाम के साथ विभिन्न तरह की समस्याएं सामने आ रही है. इन बाजारों में दुकाने इस तरह से बसी हैं कि अगलगी जैसी घटनाओं में दमकल गाड़ी जाने का भी रास्ता नहीं मिलता है. सोमवार से अवैध दुकानदारों को दुकान हटाने का नोटिस जारी किया जायेगा. निर्धारित समय में दुकान न हटाने पर एसजेडीए इन अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलायेगी. किसी भी कीमत पर बाजार से अवैध दुकानों को हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement