27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप, बार एसोसिएशन ने लगायी दक्षिण दिनाजपुर के एसपी से गुहार

बालुरघाट : चोरी, ठगी, हत्या व सड़क दुर्घटना संबंधी शिकायतें दक्षिण दिनजापुर जिले के थानों में दर्ज नहीं किये जाने पर बार एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को एसपी के समक्ष गुहार लगायी गई है. आरोप है कि जिले के आठ थानों में पुलिस के अधिकारी शिकायतें दर्ज नहीं कर रहे हैं. इसलिए बाध्य होकर […]

बालुरघाट : चोरी, ठगी, हत्या व सड़क दुर्घटना संबंधी शिकायतें दक्षिण दिनजापुर जिले के थानों में दर्ज नहीं किये जाने पर बार एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को एसपी के समक्ष गुहार लगायी गई है. आरोप है कि जिले के आठ थानों में पुलिस के अधिकारी शिकायतें दर्ज नहीं कर रहे हैं. इसलिए बाध्य होकर उनके मुवक्किलों को अदालत के मार्फत थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है.
इससे धन और समय दोनों की बरबादी के साथ आम जनता की परेशानी बढ़ रही है. इस संबंध में दक्षिण दिनाजपुर डिस्ट्रीक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की तरफ से जिले के एसपी को लिखित आवेदन किया गया है. वहीं एसपी प्रसून बनर्जी ने इस मामले में खोजबीन कर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
बार एसोसिएशन के सूत्र के अनुसार हत्या व चोरी जैसे गंभीर मामलों में भी जिले की थाना पुलिस शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. इस वजह से लोगों को वकील के माध्यम से अदालत के जरिये शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है. बार एसोसिएशन के सचिव विद्युत कुमार राय ने बताया कि जिले के तकरीबन सभी थाना क्षेत्रों से इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं.
इससे आम आदमी न्याय पाने से वंचित हो रहे हैं. इसीलिए उन्होंने संगठन की तरफ से एसपी से आवेदन कर इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है. वहीं पुलिस विभाग के सूत्र के अनुसार कई मामलों में देखा जाता है कि शिकायतें झूठी और बेबुनियाद हैं. ऐसे मामले दर्ज करने के बाद जांच में जब इसकी सच्चाई सामने आती है तो उस मामले को रद्द करना पड़ता है. इससे पुलिस विभाग के काम का बोझ बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें