Advertisement
सिलीगुड़ी : प्राइवेट शिक्षकों का फिर से चढ़ा पारा
सिलीगुड़ी : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने के तथ्य तथा दस्तावेज डीआई के पास जमा देने के बाद भी इस पर रोक लगाना संभव नहीं हुआ है. इस समस्या को लेकर पिछले दिनों प्राइवेट शिक्षकों के संगठन की ओर से राज्य व्यापी पेन डाउन आंदोलन हुआ और डीआई तथा डीएम को […]
सिलीगुड़ी : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने के तथ्य तथा दस्तावेज डीआई के पास जमा देने के बाद भी इस पर रोक लगाना संभव नहीं हुआ है.
इस समस्या को लेकर पिछले दिनों प्राइवेट शिक्षकों के संगठन की ओर से राज्य व्यापी पेन डाउन आंदोलन हुआ और डीआई तथा डीएम को एक ज्ञापन भी दिया गया था.उसके बाद भी समस्या नहीं मिटने पर प्राइवेट शिक्षको का पारा एक बार फिर से चढ़ गया है.
शुक्रवार को वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से कॉलेजपाड़ा स्थित डीआई ऑफिस के सामने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही डीआई का पुतला भी जलाया गया.
विरोध प्रदर्शन से पहले संगठन के नेता कर्मी वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कॉलेज पाड़ा स्थित डीआई कार्यालय रैली लेकर पहुंचे. संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के महासचिव विवेकानंद साहा ने बताया कि देश में रोजगार के नाम पर नौजवानों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पर रहा है.
प्राइवेट ट्यूशन को अपना पेशा बनाकर कई पढ़े लिखे युवक युवतियां अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर न्यायालय द्वारा भी प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने पर रोक लगा दी गयी है. फिर भी ये स्कूल शिक्षक अपना व्यापार चला रहे है.
जिसे लेकर संगठन की ओर से पिछले दिनों में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहां कि सिलीगुड़ी के डीआई के पास सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाये जाने के तथ्य तथा दस्तावेज होने के बाद भी इसे लेकर कोई खास पहल नहीं दिख रही है.
जिसका विरोध करते हुए आज संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से डीआई का पुतला जलाया गया. श्री साहा के अनुसार विरोध प्रदर्शन के बाद डीआई ने आंदोलनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी विद्यालायों में गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद से ही आरोपी शिक्षकों को शोकॉज किया जायेगा.
आज के विरोध प्रदर्शन में संगठन के राज्य महासचिव शेखर पात्र, दार्जिलिंग जिला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सपन सरकार व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement