Advertisement
प्राइवेट शिक्षकों की रोजी-रोटी पर मंडराया संकट
सिलीगुड़ी : देश में दिन प्रतिदिन पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बेरोजगार युवा अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम करते है. मगर इस क्षेत्र में उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आरोप है कि कुछ सरकारी शिक्षक छात्र-छात्राओं को कई तरह के […]
सिलीगुड़ी : देश में दिन प्रतिदिन पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. बेरोजगार युवा अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम करते है. मगर इस क्षेत्र में उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आरोप है कि कुछ सरकारी शिक्षक छात्र-छात्राओं को कई तरह के प्रलोभन देकर अपने पास पढ़ने को मजबूर करते हैं.
जिससे प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन ने के बैनर तेल ऐसे शिक्षकों ने पेन डाउन आंदोलन किया . मंगलवार को सिलीगुड़ी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन की ओर से यह जानकारी दी गई.संगठन के राज्य अध्यक्ष सुजय कुमार बर्मन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में युवक युवतियां प्राइवेट ट्यूशन को अपना पेशा बनाकर जीवन निर्वाह कर रही हैं.
कुछ सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षा विभाग तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवहेलना प्राइवेट ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सरकारी शिक्षक छात्र-छात्राओं को परीक्षा में नंबर काटने की धमकी या नंबर बढ़ाने का प्रलोभन देकर उन्हें अपने पास पढ़ने को मजबूर करते है. श्री बर्मन ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग की ओर से आठ मार्च को एक निर्देशि जारी कर सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं पर प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अवस्था जस की तस बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि जितने भी गृह शिक्षक हैं वह इस दिन ट्यूशन पढ़ाना बंद रखेंगे. इतना ही नहीं पेन डाउन कार्यसूची को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से डीआई और एसडीओ को एक ज्ञापन प्रदान किया जायेगा. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. आज के संवाददाता सम्मेलन में संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव विवेकानंद साहा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement