– दामोदर नदी में स्नान करने गये थे, बिहार व झारखंड के रहनेवाले थे
– सभी छात्र बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज के थे
– मैकेनिकल चतुर्थ वर्ष के 11 छात्र गये थे नदी तट पर
दुर्गापुर : दुर्गापुर बैराज में स्नान करने गये बीटेक मैकेनिकल चतुर्थ वर्ष के चार छात्र रविवार की दोपहर स्नान करने के दौरान दामोदर नदी में डूब गये. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चारों छात्रों के शव को बैराज से बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण स्थानीय बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक मैकेनिकल चतुर्थ वर्ष के ग्यारह छात्र दामोदर नदी में स्नान करने के लिए दो ऑटो में सवार होकर दुर्गापुर बैराज पहुंचे. डीवीसी के सिंचाई विभाग की निषेधाज्ञा का बोर्ड लगे होने के बावजूद छात्र डेंजर जोन इलाके में स्नान करने लगे. इसी क्र म में पाकुड़ (झारखंड) के निवासी छात्र शुभम पंकज पानी में डूबने लगा. अपने साथी को डूबता देख कटिहार (बिहार) का निवासी छात्र नीतीश कुमार एवं पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला छात्र चंद्रजीत कुमार ने शुभम को बचाने के लिए छलांग लगा दी. शुभम को बचाने के चक्कर में दोनों छात्र भी डूबने लगे.
तीनों दोस्त को डूबते देख गया (बिहार) निवासी छात्र आदित्य राज भी बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा एवं वह भी डूब गया. इस घटना के बाद अन्य छात्रों की हिम्मत टूट गयी. बचे अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. कोक-ओवन एवं बरजोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से नौका लेकर डूबे छात्रों की तलाश शुरू की. डेढ़ घंटे बाद शुभम पंकज का शव पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद नीतीश कुमार, आदित्य राज और चंद्रजीत के भी शव बरामद हो गये. शवों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया गया.