21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : भाजपा पंचायत प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान

जलपाईगुड़ी : राजनीतिक भय के माहौल में नामांकन वापसी के पहले दिन गुरुवार को भाजपा के कई पंचायत प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बारोपेटिया, पातकाटा के भाजपा प्रत्याशियों ने तृणमूल नेता कृष्ण दास के साथ जलपाईगुड़ी बीडीओ ऑफिस पहुंचकर नामांकन पत्र वापस ले लिया. बारोपेटिया के निवर्तमान प्रधान कृष्ण दास ने […]

जलपाईगुड़ी : राजनीतिक भय के माहौल में नामांकन वापसी के पहले दिन गुरुवार को भाजपा के कई पंचायत प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बारोपेटिया, पातकाटा के भाजपा प्रत्याशियों ने तृणमूल नेता कृष्ण दास के साथ जलपाईगुड़ी बीडीओ ऑफिस पहुंचकर नामांकन पत्र वापस ले लिया.
बारोपेटिया के निवर्तमान प्रधान कृष्ण दास ने कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास के लिए काफी काम किया है, जिसका लाभ सभी को मिला है. यह विकास ऐसे ही चलता रहा, इसे लेकर हमलोग ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ चर्चा के लिए बैठे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नामांकन वापस लेने को सहमत हो गये. गुरुवार को बारोपेटिया ग्राम पंचायत के चार भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. बताया जाता है कि चार और प्रत्याशी शुक्रवार को नाम वापस लेंगे. दूसरी तरफ, पातकाटा ग्राम पंचायत के आठ भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.
पातकाटा पंचायत के 18/187 बूथ की भाजपा प्रत्याशी रूपाली राय ने कहा कि वह पहले राजनीति नहीं करती थीं. इस बार वह भाजपा की ओर से चुनाव में खड़ी हुई थीं. वह विकास के साथ हैं. तृणमूल के विकास कार्यक्रम के साथ वह रहना चाहती हैं. इसलिए काफी विचार-विमर्श के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया है. नावापाड़ा बूथ की प्रत्याशी तपती शर्मा ने भी इसी तरह की बात कही. बारोपेटिया पंचायत के विनोद मुंडा, पवंती मुंडा भी एक ही भाषा बोल रहे हैं.
इधर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने कहा कि तृणमूल जिस तरह बारोपेटिया इलाके में आतंक फैला रही है, विरोधी दलों के प्रत्याशियों के घरों में तोड़-फोड़ कर रही है, उससे डरकर भाजपा प्रत्याशी नामांकन वापस ले रहे हैं.
जिला परिषद प्रत्याशी ने वापस लिया अपना नाम
कूचबिहार. वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से कूचबिहार जिला परिषद की 27 नंबर सीट से प्रत्याशी अली बक्स मियां ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सामने सत्तारूढ़ दल पर भय फैलाने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं तृणमूल ने इस आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. जिला परिषद की 27 नंबर सीट से तृणमूल की ओर से मीर हुमायूं कबीर प्रत्याशी हैं. वहीं भाजपा से अनवर हुसेन और फारवर्ड ब्लॉक से अजित सरकार मैदान में हैं. वेलफेयर पार्टी से अली बक्स ने नामांकन किया था. दिनहाटा महकमा कार्यालय में गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें