सिलीगुड़ी. दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से मैं जीतूं या हारूं फरक नहीं पड़ेगा, पहाड़ की समस्याओं को लेकर मैं हमेशा लड़ता रहूंगा. जो भी सांसद इस क्षेत्र से जीतेगा, उसे दाजिर्लिंग-डुवार्स की समस्याओं को संसद में उठाने के लिए बाध्य करूंगा.
यह कहना है दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एवं डीडीयूडीएफ के सुप्रिमो महेन्द्र पी लामा का. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही.संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब गोरखालैंड राज्य के लिए लड़ाई एक नए राजनैतिक पार्टी के बैनर तले होगी.
इस नयी पार्टी का गठन कब होगा, नाम क्या होगा, इसकी रणनीति क्या होगी, यह सब बातें बहुत जल्द सामने आयेगी. इसके लिए डीडीयूडीएफ की आगामी दिनों में होने वाले बैठकों में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा. इस नयी पार्टी के गठन के लिए डीडीयूडीएफ काफी गंभीर है. इस प्रेस वार्ता के दौरान डीडीयूडीएफ के सलाहकार समिति के सदस्य पी. अजरुन, सिलीगुड़ी ईकाई के संयोजक सुरेन्द्र प्रधान समेत अन्य नेताओं ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया.