कोलकाता : देश के 90 रेलवे स्टेशनों को रेलवे ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने का निर्णय लिया है. रेलवे में इस योजना बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. 90 रेलवे स्टेशनों की सूची में पश्चिम बंगाल के छह रेलवे स्टेशनों को जगह मिली है.
रेलवे द्वारा इन 90 स्टेशनों की सूची शुक्रवार को जारी की गयी. इसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल, हावड़ा, सियालदह, दार्जिलिंग, अलीपुरदुआर तथा आद्रा स्टेशन शामिल हैं. आसनसोल व आद्रा को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य जोनल रेलवे द्वारा कराया जायेगा. जिन स्टेशनों पर सबसे अधिक यात्री पहुंचते हैं, उन स्टेशनों को सुंदर बनाने और निखारने तथा वहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय ने यह योजना तैयार की है. ऐसे 90 स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना को विभिन्न जोन/नोडल एजेंसियों को सौंपा गया. इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का भी प्रयास किया जायेगा.