सिलीगुड़ी: कहीं तीन महीना, तो कहीं एक महीना का प्रशिक्षण और विदेशों में अच्छे वेतन की नौकरी का झांसा देकर कबूतरबाजी का धंधा सिलीगुड़ी, सिक्किम व आसपास के क्षेत्रों में काफी फल- फूल रहा है. पुलिस ने कई बार मुहिम चला कर ऐसे गोरखधंधों का खुलासा भी किया, लेकिन इस पर पूरी तरह नकेल कसने में पुलिस को आज भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. ऐसे ही दो अलग – अलग ताजा मामलों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक एनजीओ के मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कौन होते हैं शिकार
इनके झांसे में बेरोजगार युवक-युवतियां ही नहीं बल्की शिक्षित युवा भी बड़ी आसानी से फंस जाते हैं. इनके निशाने पर खूबसूरत युवतियां होती है. इन युवतियों को यहां विभिन्न विदेशी भाषाओं को प्रशिक्षण दे कर विदेशों में भेजा जाता है.
क्या है पूरा मामला
प्रधाननगर थाना की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक एनजीओ कंचनजंघा उद्धार केन्द्र के मदद से देवीडांगा के निकट कोलाबाड़ी में एक मकान में छापेमारी कर के ट्रांस इम्प्लाइमेंट सेंटर एलएलपी नामक संस्था के तीन मुख्य कर्ता जय चंदनन, अरुण दास व मार्क्स योंजन को गिरफ्तार किया. इनमें जय चंदनन व अरुण दास केरल के रहने वाले है. वहीं मार्क्स योंजन सिक्किम के तादोंग का वासिंदा है.गिरफ्तार मार्क्स योंजन इस कंपनी के लिए बतौर एजेंट का काम करता था. पुलिस को खबर थी की शुक्रवार को मार्क्स योंजन सिक्किम से तीन युवतियों को विदेशों में नौकरी का झांसा देकर सिलीगुड़ी लाया है और कोलाबाड़ी में किराये के मकान में चल रहे इस संस्था के हाथों में सौंप दिया.अन्य एक मामले में सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी मोड़ पुलिस चौकी ने पंजाबीपाड़ा के एक मकान में मुहिम चला कर मैन पावर जैसी कंपनी को अंजाम दे रहे विजय यादव को गिरफ्तार किया. विजय मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. इन सबों के खिलाफ शिक्षित व बेरोजगार युवक व युवतियों को विदेशों में अच्छे वेतन की नौकरी का झांसा दे कर लाखों रुपये ऐठने का आरोप है. साथ ही जाली पासपोर्ट व अन्य जरुरी दस्तावेजों की भी जाल साजी कर युवक-युवतियों के साथ कबूतर बाजी का भी आरोप है.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस आयुक्त जग मोहन ने कहा कि इस तहर के किसी भी गोरख धेंधे को क्षेत्र में फैलने नहीं दिया जायेगा. ऐसी किसी भी तहर की शिकायत मिलने पर पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करेगी.
इससे पहले भी हुए हैं कई खुलासे
2010 में दार्जिलिंग जिले के बागडोगरा के निकट ताराबाड़ी में पुलिस ने मुहिम चला कर 11 युवतियों को उद्धार किया था और एक आरोपी एजेंट को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस को नेपाल के जाली पासपोर्ट समेत अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए थे. वहीं ढाई साल पहले प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सिक्किम के एक युवक के शिकायत पर चंपासारी स्थित एक प्लेसमेंट व मैन पावर कंपनी के दफ्तर में झापामार कर कार्रवाई की थी.