21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार में बांटे जायेंगे 50 करोड़

मंत्री रवींद्रनाथ ने किसानों को बांटे चेक 11 हजार किसान लाभान्वित कूचबिहार : भारी बारिश व बाढ़ के कारण नुकसान उठाने वाले किसानों की सहायता राज्य सरकार की ओर से की गई है. कूचिहार एक नंबर ब्लॉक में आयोजित एक विशेष समारोह के बीच राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने प्रभावित किसानों […]

मंत्री रवींद्रनाथ ने किसानों को बांटे चेक

11 हजार किसान लाभान्वित
कूचबिहार : भारी बारिश व बाढ़ के कारण नुकसान उठाने वाले किसानों की सहायता राज्य सरकार की ओर से की गई है. कूचिहार एक नंबर ब्लॉक में आयोजित एक विशेष समारोह के बीच राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने प्रभावित किसानों को मुआवजे का चेक दिया. इस मौके पर कूचबिहार के सांसद पार्थ प्रतीम राय, विधायक मिहिर गोस्वामी, सदर महकमा एसडीओ अरुंधति दे, कूचबिहार एक ब्लॉक के बीडीओ संजय मालाकार, पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष खोकन मियां आदि भी उपस्थित थे.
कृषि विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्लॉक में करीब 11 हजार किसानों को राज्य सरकार की ओर से छह करोड़ रुपये दिये जायेंगे. मंगलवार से इसकी शुरूआत हो गई है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारी बारिश की वजह से जिले की कई नदियां उफान पर थी. बाढ़ से जिले के काफी किसानों को नुकसान हुआ. इनकी फसलें नष्ट हो गई. इन्हीं किसानों की मदद राज्य सरकार की ओर से की जा रही है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिले के 47 हजार 800 किसान प्रभावित हुए हैं. मुआवजे के रूप में इनके बीच 50 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे.
आज से इसकी शुरूआत हो गई है. विभिन्न चरणों में अन्य किसानों को भी मुआवजे की रकम दे दी जायेगी. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में किसानों की सहायता की जा रही है. कूचबिहार जिले में भी इसकी शुरूआत हो गई है. पूरे जिले में 50 करोड़ रुपये किसानों के बीच दिये जायेंगे. इधर, मुआवजे के रूप में किसानों को न्यूनतम एक हजार रुपये तथा अधिकतम 28 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. श्री घोष ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें