Advertisement
आत्रेयी के सदर घाट की सफाई में उतरे खुद डीएम
प्रशासन व नगरपालिका का साझा प्रयास एनजीओ, क्लबों और आपदा प्रबंधन कर्मियों ने लिया हिस्सा बालुरघाट. हाल ही में आयी बाढ़ से शहर की आत्रेयी नदी का कचरा और गंदगी साफ हो गये थे. लेकिन इंसानी आदतों ने इसे फिर से गंदा कर दिया है. इसको लेकर उठ रहे आरोपों के बीच जिला प्रशासन ने […]
प्रशासन व नगरपालिका का साझा प्रयास
एनजीओ, क्लबों और आपदा प्रबंधन कर्मियों ने लिया हिस्सा
बालुरघाट. हाल ही में आयी बाढ़ से शहर की आत्रेयी नदी का कचरा और गंदगी साफ हो गये थे. लेकिन इंसानी आदतों ने इसे फिर से गंदा कर दिया है. इसको लेकर उठ रहे आरोपों के बीच जिला प्रशासन ने बालुरघाट नगरपालिका के सहयोग से नदी के सदर घाट की सफाई का काम शुरु कर दिया है. रविवार को डीएम शरद कुमार द्विवेदी खुद भी इस सफाई अभियान में अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जुटे. इस अभियान में कई एनजीओ के अलावा सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिक, क्लब और उत्साही नागरिक और सफाईकर्मी शामिल हुए. सफाई अभियान में डीएम के अलावा एडीएम (जनरल) कृत्तिवास नायक, नगरपालिका चेयरमैन राजेन शील, उनके पार्षदों ने भी सफाई में हाथ बंटाया. ट्रैक्टरों में लादकर घाट के कचरों को दूर किसी कचरागाह में डाला गया. करीब 150 मीटर के दायरे में यह सफाई अभियान चलाया गया.
दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब से इस सदर घाट पर नियमित निगरानी रखी जायेगी. यहां किसी को भी गंदगी फैलाने और कचरा डालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस इलाके को पूरी तरह से ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा. जल्द ही इस योजना के लिये राशि आवंटित होगी. माइकिंग के जरिये आम लोगों से नदी को साफ रखने की अपील की जा रही है. यहां सतर्कता बोर्ड भी लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement