मिली बड़ी राहत. अब वेतन भुगतान में नहीं होगी कोई परेशानी
Advertisement
429 शिक्षक-शिक्षिकाओं को जीटीए ने दिया एप्रूवल लेटर
मिली बड़ी राहत. अब वेतन भुगतान में नहीं होगी कोई परेशानी अन्य 744 शिक्षकों को भी मिलेगी राहत जून में होगा सभी की समस्याओं का समाधान दार्जिलिंग : जीटीए प्रशासन की तरफ से 429 प्राथमिक, उच्च विद्यालय और उच्चतर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को एप्रूवल लेटर दिये गये. उल्लेखनीय है कि एप्रुवल लेटर नहीं मिलने के […]
अन्य 744 शिक्षकों को भी मिलेगी राहत
जून में होगा सभी की समस्याओं का समाधान
दार्जिलिंग : जीटीए प्रशासन की तरफ से 429 प्राथमिक, उच्च विद्यालय और उच्चतर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को एप्रूवल लेटर दिये गये. उल्लेखनीय है कि एप्रुवल लेटर नहीं मिलने के चलते इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन मिलने में कठिनाई हो रही थी. इसी के मद्देनजर जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन ने राज्य सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया था.
शनिवार को जीटीए के मुख्यालय लालकोठी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त एप्रूवल लेटर दिये गये. इस दौरान उपस्थित रहे जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग. इनके अलावा दार्जिलिंग से विधायक और जीटीए के शिक्षा विभागीय अधिकारी अमर सिंह राई और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया. बाद में चेयरमैन विनय तमांग ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि एप्रूवल लेटर मिल जाने से इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई. एप्रूवल लेटर के अभाव में इन्हें वेतन मिलने में कठिनाई हो रही थी.
उन्होंने बताया कि इन इन शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा आज भी 744 इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को एप्रूवल लेटर मिलना बाकी है. इनकी समस्या का भी समाधान इसी जून के भीतर कर लिया जायेगा. राज्य सरकार ने पहाड़ के कई स्कूलों के 452 इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति का निर्णय लिया है. वहीं आज के कार्यक्रम में 429 इन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एप्रूवल लेटर दिये जाने के लिए चेयरमैन के प्रति आभार जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement