सिर व चेहरे पर चोट के निशान पाये गये
पिता ने जतायी हत्या की आशंका
सिलीगुड़ी : एक बालक का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गयी. उक्त बालक एक दिन से लापता था. यह घटना प्रधाननगर थाना अंतर्गत दागापुर इलाके की है. रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जायेगा. मृत बालक का नाम रिंकू राय (8) है. उसके पिता ने हत्या की आशंका जतायी है.
दागापुर प्राथमिक विद्यालय के दूसरी कक्षा का छात्र था रिंकू राय. वह एक दिन से लापता था. शुक्रवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. शनिवार सुबह परिवारवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रधाननगर थाने में दर्ज करायी. शाम को घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उसका शव बरामद हुआ.
इस घटना से दागापुर के बंदरीजोत इलाके में मातम का माहौल है. स्थानीय निवासी रोबिन राय ने बताया कि बालक शुक्रवार से लापता था. उसके परिवार से साथ मिलकर हम सभी ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार शाम अगम सिंह नगर इलाके में बालक का शव पाया गया. उसके सिर व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे. शरीर से काफी खून बहा है. पेशे से टोटो चालक मृतक के पिता उपेन राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रिंकू दोस्तों के साथ खेलने निकला था. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार से उसे हर जगह तलाश किये जाने के बाद शनिवार सुबह प्रधाननगर थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. शाम के करीब 4 बजे अगम सिंह नगर इलाके में पंचनई नदी के किनारे उसका शव बरामद हुआ. उपेन राय ने बालक की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर पड़ोसी के साथ काफी वर्षों से उनका विवाद है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चे का शव एक चहारदीवारी के नीचे बरामद हुआ है. दीवार की उंचाई करीब 15 फीट होगी. खेलने के क्रम में दीवार पर चढ़ते या उतरते समय गिरने से भी मौत होने की संभावना है. दीवार पर किसी के द्वारा धक्का देने की भी संभावना है. प्रधाननगर थाना पुलिस ने तत्काल इस घटना के संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया. थाना प्रभारी मनोजीत सरकार ने बताया कि पोस्टमार्टम से पहले मौत के संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.