28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता वापस लौटीं सीएम

बागडोगरा : दो दिनों का उत्तर बंगाल दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. वह उत्तरकन्या के अतिथि निवास से फांसीदेवा घोषपुकुर मोड़ होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची. उत्तरकन्या से एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें लगभग 45 मिनट का समय लगा. उत्तरकन्या से अपने काफिले के साथ निकलने के बाद मुख्यमंत्री […]

बागडोगरा : दो दिनों का उत्तर बंगाल दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. वह उत्तरकन्या के अतिथि निवास से फांसीदेवा घोषपुकुर मोड़ होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची. उत्तरकन्या से एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें लगभग 45 मिनट का समय लगा.
उत्तरकन्या से अपने काफिले के साथ निकलने के बाद मुख्यमंत्री वह 2.22 बजे एयरपोर्ट पहुंची. 3.10 बजे इंडिगो एयरलाइंस के विमान से वह कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं. मुख्यमंत्री को विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्र नाथ घोष, जिला शासक जयसी दासगुप्ता, महकमा शासक सीराज दानेश्वर, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे.
मुख्यमंत्री के पहुंचने के थोड़ी देर बाद अलीपुरद्वार के विधायक तथा एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस नेता दीपक शील एवं वेदब्रत दत्ता भी मुख्यमंत्री को विदा करने पहुंचे थे.उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री 8 तारीख को सिलीगुड़ी पहुंची थी. यहां उन्होंने कंचनजंगा स्टेडियम में रंगारंग समारोह के बीच उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन किया. दूसरे दिन 9 तारीख को मुख्यमंत्री अलीपुरद्वार गयी थीं. वहां उन्होंने प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें