चेयरमैन डीके प्रधान को हटाना है बैठक का एजेंडा
Advertisement
दार्जिलिंग के पार्षदों की बैठक आज
चेयरमैन डीके प्रधान को हटाना है बैठक का एजेंडा जेल में हैं प्रधान, वाइस चेयरमैन ने बुलायी बैठक वाइस चेयरमैन का इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका के निर्वाचित पार्षदों की बुधवार को एक बैठक नगरपालिका के वाइस चेयरमैन रामजंग गोले ने बुलायी है. यह जानकारी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के […]
जेल में हैं प्रधान, वाइस चेयरमैन ने बुलायी बैठक
वाइस चेयरमैन का इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका के निर्वाचित पार्षदों की बुधवार को एक बैठक नगरपालिका के वाइस चेयरमैन रामजंग गोले ने बुलायी है. यह जानकारी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता ज्योति कुमार राई ने दी है. उक्त बैठक नगरपालिका के कांफ्रेंस हॉल में की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक की सूचना जेल में बंद वर्तमान दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन धन कुमार प्रधान को भी दे दी गयी है.
वाइस चेयरमैन रामजंग गोले तो पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, इस प्रश्न के जवाब में ज्योति कुमार राई ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा जरूर दिया था, लेकिन उनका इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है,
इसलिए वर्तमान में वही नगरपालिका के वाइस चेयरमैन हैं. विगत तीन जनवरी को मोर्चा नेता अनित थापा की उपस्थिति में निर्वाचित पार्षदों की एक बैठक नगरपालिका के कांफ्रेंस हॉल में हुई थी. इस बैठक में वार्ड नम्बर 23 से निर्वाचित पार्षद प्रतिभा राई को चेयरमैन और वार्ड नंबर 25 से निर्वाचित सागर तमांग को वाइस चेयरमैन के लिए चुना गया था. श्री राई ने कहा कि उस समय पार्टी ने यह चयन किया था, परंतु बंगाल नगरपालिका नियम के अनुसार चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन को बदलने के लिए वर्तमान चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को बैठक बुलाना पड़ता है. चेयरमैन के जेल में होने के कारण वाइस चेयरमैन ने यह बैठक बुलायी है.
श्री राई ने कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए तृणमूल के 31 नंबर वार्ड से निर्वाचित पार्षद चुनचुन भुटिया को भी सूचित किया गया है. चुनचुन भूटिया से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि तीन जनवरी की बैठक की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बुधवार को होनेवाली बैठक की सूचना उन्हें तीन-चार दिन पहले मिल चुकी है.
इस बीच, चयनित चेयरमैन प्रतिभा राई से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि बुधवार की बैठक का एजेंडा वर्तमान चेयरमैन धन कुमार प्रधान को चेयरमैन पद से हटाना है. इसी तरह से मोर्चा सूत्र ने बताया कि धन कुमार प्रधान को पद से हटाने के बाद आगामी कुछ दिनों में फिर पार्षदों की एक बैठक होगी. उसी बैठक में पार्टी द्वारा चयनित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को अधिकारिक रूप से निर्वाचित घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement