21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड उत्सव हमारा प्रयास, वार्ड का विकास संपन्न

मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया सिलीगुड़ी : लीगुड़ी नगर निगम की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रायोजित वार्ड उत्सव के तहत आठ नंबर वार्ड कमेटी का ‘हमारा प्रयास, वार्ड का विकास’ तीन दिवसिय वार्ड उत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वास्थ्य सेवा मूलक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. आज वार्ड के गांधी मैदान […]

मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया
सिलीगुड़ी : लीगुड़ी नगर निगम की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रायोजित वार्ड उत्सव के तहत आठ नंबर वार्ड कमेटी का ‘हमारा प्रयास, वार्ड का विकास’ तीन दिवसिय वार्ड उत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वास्थ्य सेवा मूलक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया.
आज वार्ड के गांधी मैदान में उभरते चित्रकारों के लिए चित्रांकण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के संयोजक आशीष सर्राफ व सहयोगी मनीषा कौर से मिली जानकारी के अनुसार छह वर्ष तक के नन्हें चित्रकारों ने अपनी स्वेच्छा से चित्रांकन किये. वहीं, दूसरे ग्रुप में सात से 10 वर्ष तक के नन्हें चित्रकारों ने पर्यावरण या वातावरण विषय पर चित्रांकन किया.
वहीं, तीसरे ग्रुप में 11 से 15 वर्ष तक के उभरते चित्रकारों ने प्रदूषण या शीत ऋ तु विषय पर एक से बढ़कर एक चित्रकारी किये. वहीं, महिलाओं के लिए बगैर गैस के खाना बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के संयोजक विनोद अग्रवाल व अधिवक्ता अजय चौधरी ने बताया कि इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मात्र 30 मिनट के समयावधी में प्रतिभागी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक लजीज खाना बनाया. अंत में नृत्य प्रतियोगिता की संयोजक सरोज सिंहल व किरण सर्राफ के देखरेख में नन्हें कलाकारों ने फिल्मी धुनों व देशभक्ति गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किये.
आज ही तीन दिवसीय उत्सव के विभिन्न प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करनेवाली प्रदर्शनकारियों को वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल, वार्ड कमेटी के सचिव सीताराम डालमिया, उत्सव कमेटी के संयोजक पंकज गुप्ता, वीणा मोर, पवन राठी व वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पुरस्कृत कर हौसला आफजायी किया. साथ ही वार्ड उत्सव के अंतिम दिन महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की ओर से मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया.
हॉस्पिटल के चेयरमैन जीतेंद्र मित्तल ने बताया कि हॉस्पिटलों के कई विशेषज्ञ डॉक्टरों मौजूदगी में 80 से भी अधिक मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया. साथ ही जरुरत के अनुसार सबों को दवाईयां भी मुहैया करायी गयी.
वहीं, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी युनिटी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. क्लब के युवा कार्यकर्ता अमित रामपुरिया, भवेश सरावगी व शुभम करनानी के देखरेख में कुल 33 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें