Advertisement
शराब पीकर ट्रैफिक ओसी से धक्कामुक्की
सिविक वॉलेंटियरों से भी की गयी मारपीट दो गिरफ्तार, छह फरार, तलाश में जुटी पुलिस जलपाईगुड़ी. नये साल के पूर्व 31 दिसंबर की रात शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने ट्रैफिक ओसी से न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उन्होंने साथ में ड्यूटी पर तैनात दो सिविक वॉलेंटियरों के साथ मारपीट भी की. इस […]
सिविक वॉलेंटियरों से भी की गयी मारपीट
दो गिरफ्तार, छह फरार, तलाश में जुटी पुलिस
जलपाईगुड़ी. नये साल के पूर्व 31 दिसंबर की रात शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने ट्रैफिक ओसी से न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उन्होंने साथ में ड्यूटी पर तैनात दो सिविक वॉलेंटियरों के साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छह आरोपी फरार हो गये जिनकी कोतवाली पुलिस तलाश कर रही है.
घटना का सूत्रपात तब हुआ जब पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन चालक से कागजात मांगे. आरोप है कि उसके बाद ही मोटरसाइकिल पर सवार छह युवकों ने सिविक वॉलेंटियरों से मारपीट की. लेकिन बाद में वहां डीएसपी को आया हुआ देखते ही चंपत हो गये. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार घटना 12 बजे रात के बाद की है जब ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर वाहनों पर निगरानी रख रहे थे. जलपाईगुड़ी शहर संलग्न पहाड़पुर स्थित एनएच पर तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन को ट्रैफिक ओसी देवदुलाल विश्वास ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद उक्त घटना घटी.
बिहार नंबर का वाहन होने के चलते उन्हें संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने चालक से वाहन के कागजात मांगे. उसके बाद वाहन चालक और पीछे की सीट पर बैठे यात्री ने ओसी से गाली गलौज की. उसके बाद ही उन्होंने जबरन वाहन के कागजात चालक से छीन लिये. ओसी ने जब चालक से वाहन से बाहर आने के लिये कहा तो वाहन लेकर चालक तीस्ता सेतु की ओर चला गया. तब तक इस घटना की सूचना कंट्रोल सेंटर को दे दी गयी थी.
लेकिन कुछ देर बाद ही वहां वाहन वापस आ गया. पीछे तीन मोटरसाइकिल भी थीं जिन पर छह सवार थे. सभी ने शराब पी रखी थी. आरोप है कि उन नशे में धुत्त युवकों ने ओसी से धक्कामुक्की की. उसी समय वहां उपस्थित हुए डीएसपी मुख्यालय टीटी भूटिया. जैसे ही डीएसपी के सुरक्षा गार्ड वाहन से उतरे वैसे ही सभी बाइक सवार वहां से चंपत हो गये.
उसी बीच पुलिस ने आदित्य अग्रवाल और पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी शहर के नूतनपाड़ा और दूसरा पहाड़पुर का निवासी है. दोनों को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. बाकी छह आरोपियों की तलाश की जा रही है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement