इलाके लोगों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
कालियागंज में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
इलाके लोगों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले आठ साल बाद पीड़ित के घर लौटने पर मामला खुला कालियागंज : बाहरी राज्य में काम करके लौटने के दौरान नशा खिलाकर एक युवक को बेच देने के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की पेड़ से बांधकर पिटाई की गयी. बाद में उनलोगों को […]
आठ साल बाद पीड़ित के घर लौटने पर मामला खुला
कालियागंज : बाहरी राज्य में काम करके लौटने के दौरान नशा खिलाकर एक युवक को बेच देने के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की पेड़ से बांधकर पिटाई की गयी. बाद में उनलोगों को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज के तरंगपुर इलाके में घटी है. आरोपी शिव वर्मन व टुलटुली वर्मन एवं पीड़ित युवक एक ही इलाके के निवासी है.
उल्लेखनीय है कि 2008 साल में बाहरी राज्य में काम करके लौटने के दौरान कालियागंज थाना के तरंगपुर निवासी संजय देवशर्मा मानव तस्करी गिरोह द्वारा नशाखुरानी का शिकार हो गया था. इसके बाद जब उसे होश आया तो उसने खुद को कानपुर इलाके में पाया. वह वहां से निकलना चाहा लेकिन उसे बताया गया कि उसे कालियाचक के ठेकेदार जब्बार ने 10 लाख रुपए में बेच दिया है. आठ सालों बाद मौका पाकर वह वहां से
भाग निकला.
शुक्रवार रात लगभग 11 बजे वह अपने घर पहुंचा. पूरे आठ सालों के बाद परिवारवालों को उनका खोया हुआ बेटा वापस मिला. घर लौटकर उसने पूरी कहानी सबको बतायी. इसके बाद इलाकावासियों ने मिलकर आरोपी शिव वर्मन व टुलटुली वर्मन को घर से पकड़ कर लाये व एक पेड़ के साथ बांधकर पिटाई की. बाद में आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया. कालियगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement