आग से तीन घर जले, एक की मौत
मालदा : अग्निकांड में तीन घर जलकर खाक हो गये, वहीं एक महिला की आग में झुलस कर मौत हो गयी. घटना ओल्ड मालदा थाना के तूतबाड़ी इलाके की है. मृतका का नाम आमिना बीबी (47) है. अगलगी में दो बकरियों की भी मौत हुई है. अगलगी की खबर मिलते ही मालदा शहर से दमकल कर्मचारी इलाके में पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला काफी दिनों से बीमार थी.
उनका पति दुलु शेख पेशे से टेलर है. शनिवार तड़के बेटा लोचन शेख अपने पिता को छोड़ने मालदा स्टेशन गया था. घर में आमिना सो रही थी. तभी अचानक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते सब कुछ जल गया. वहां से आग ने पास के दो घरों को भी अपने लपेटे में ले लिया. दमकल विभाग के मालदा सदर ओसी साइदुल इस्लाम ने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी होगी.