वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने व्यक्तिगत आक्रोश के कारण यशोप्रकाश के घर पर रेड किया था. अदालत ने यशोप्रकाश को एक दिन के जेल हिरासत का निर्देश दिया है. सोमवार को उन्हें फिर अदालत में पेश किया जायेगा. सरकारी अधिवक्ता प्रदीप चटर्जी ने कहा कि यशोप्रकाश बिना अनुमति के जंगल में प्रवेश कर पशुओं को परेशान करते थे. उनकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में उन्हे गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
इंजीनियर को नहीं मिली जमानत
जलपाईगुड़ी. वन्य प्राणी कानून का उल्लंघन करते हुए जंगली पशुओं की तस्वीर खींचने के आरोप में गिरफ्तार जलपाईगुड़ी नगरपालिका के इंजीनियर यशोप्रकाश देवदास की जमानत नामंजूर हो गई. उन्हें 27 नवंबर को पूछताछ के लिए वन विभाग ने 6 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. इसके बाद रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया […]
जलपाईगुड़ी. वन्य प्राणी कानून का उल्लंघन करते हुए जंगली पशुओं की तस्वीर खींचने के आरोप में गिरफ्तार जलपाईगुड़ी नगरपालिका के इंजीनियर यशोप्रकाश देवदास की जमानत नामंजूर हो गई. उन्हें 27 नवंबर को पूछताछ के लिए वन विभाग ने 6 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. इसके बाद रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया.
अदालत में यशोप्रकाश के अधिवक्ता सैकत चटर्जी ने कहा कि वन्य प्राणियों की तस्वीर खींचना या सोशल मीडिया में पोस्ट करना कोई अपराध नहीं है. उनके विरुद्ध ड्रोन कैमरा इस्तेमाल करने एवं वन्य प्राणियों की तस्वीरें बेचने का गलत आरोप लगाया गया है. सैकत चटर्जी ने कहा कि रविवार को उन्हे अस्थायी कोर्ट में पेश किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement