सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के निकट पिछले दो सप्ताह से बंद के आमबाड़ी स्थित नीमबाड़ी चाय बागान के फिलहाल खुलने की कोई उम्मीद नहीं है,जिससे यहां के बगान श्रमिक काफी हताश हैं और अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
दो सप्ताह पहले बगान प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वेतन संबंधी विवाद को लेकर यह बगान बंद हो गया था. हांलाकि कुछ मजदूरों को स्थानीय पंचायत के माध्यम से 100 दिन रोजगार योजना के तहत काम दिया गया था, लेकिन दो-चार दिनों तक काम मिलने के बाद ही यह भी बंद हो गया है. ऐसे में श्रमिकों के सामने कुछ रोजी रोटी का कोई उपाय नहीं रह गया है. कई श्रमिक अब यहां से पलायन की भी तैयारी कर रहे हैं.दूसरी तरफ बगान प्रबंधन समस्या समाधान कर चाय बगान को फिर से खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है.