सिलीगुड़ी : पहाड़ की समस्या एकमात्र त्रिपक्षीय बैठक से ही संभव है. त्रिपक्षीय बैठक न होने पर केंद्र और राज्य सरकार को जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाकर शांतिपूर्ण तरीके से वैकल्पिक रास्ता निकालना चाहिए. सभी राजनैतिक दलों से राय-मशवरा लेना चाहिए. यह कहना है माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी का. वह गुरुवार को सिलीगुड़ी के मित्र सम्मेलनी हॉल में पहाड़ के कॉमरेड रतन लाल ब्राह्मणी की याद में आयोजित स्मरण सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रतन लाल को स्वतंत्रता सेनानी बताया. साथ ही उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पितकर लाल सलाम किया.
Advertisement
पहाड़ का हल त्रिपक्षीय बैठक से ही संभव : येचुरी
सिलीगुड़ी : पहाड़ की समस्या एकमात्र त्रिपक्षीय बैठक से ही संभव है. त्रिपक्षीय बैठक न होने पर केंद्र और राज्य सरकार को जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाकर शांतिपूर्ण तरीके से वैकल्पिक रास्ता निकालना चाहिए. सभी राजनैतिक दलों से राय-मशवरा लेना चाहिए. यह कहना है माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी का. वह गुरुवार को सिलीगुड़ी के […]
श्री येचुरी ने अपने वक्तव्य में केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की ममता सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने भाजपा और तृकां पर देश व बंगाल में धर्म-जाति के नाम पर सांप्रदायिक प्रतिद्वंद्विता करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि केंद्र और राज्य की आपसी रस्साकशी का खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
इस स्मृति सभा को सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा के दार्जिलिंग जिला इकाई के सचिव जीवेश सरकार, भूतपूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज मुंशी नूरुल इस्लाम व माकपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भारी तादाद में पहाड़ व समतल से माकपा के सभी विंगों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शिरकत किये. विदित हो कि कॉमरेड रतन लाल के याद में माकपा की ओर से प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने में स्मरण सभा का आयोजन किया जाता है.
ऑल इंडिया नम: शूद्र विकास परिषद व राजवंशी विकास परिषद ने की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement