कोलकाता. अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज (उत्तर कोलकाता) युवा क्षत्रिय जागरण मंच ने दशहरा, दीपावली व छठ पूजा मिलन उत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर घोषपाड़ा स्थित ओम बैंक्वेट हॉल में आयोजित समारोह में समाज के विभिन्न जिलों से सदस्य शामिल हुए. मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर सिंह ने संस्था के सेवा कार्यों के विस्तार पर जोर दिया.
उन्होंने आज के दौर में कलम की ताकत से सदस्यों को अवगत कराया और शिक्षा को प्रथम प्राथमिकता के स्थान पर रखा. समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने भी शिक्षा के महत्व को समझाने की कोशिश की. इसके साथ ही समाज को एक सूत्र में बांधने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि बिखरे समाज को संगठित होना होगा तभी हम अपनी मांगें पूरी करने के लिए सरकार को बाध्य कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने समाज के गंगासागर मेले में सेवा शिविर से लेकर दशहरा के शिविर एवं अन्य सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला. संरक्षक अजय सिंह, कृष्णा सिंह (कोलकाता), कृष्णा सिंह (हावड़ा) ने समाज के विकास पर जोर दिया. समाज के उत्तर कोलकाता अंचल अध्यक्ष दिनेश सिंह (मुन्ना) ने सदस्यों को और सक्रिय होने की आवश्यकता बतायी.
समाज के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक विजेंद्र सिंह, चंद्रिका बक्श सिंह व राकेश सिंह, तारक दत्त सिंह, आरपी सिंह, रवि सिंह, रूपेश सिंह, रमाशंकर सिंह, राधेश्याम सिंह, संजय सिंह, अक्षयवर सिंह, बीएन सिंह, प्रीति सिंह, संध्या सिंह, लालिमा सिंह, मीनू सिंह, निर्मला सिंह, डॉ प्रमिला सिंह, मंजू सिंह, अंजलि सिंह, चित्तरंजन मिहीजाम से सपन सिंह, आलोक सिंह, हुगली-तारकेश्वर से कौशिक सिंहराय, देव प्रसाद सिंहराय, गोराचंद सिंहराय, मलय सिंहराय, सायंतन सिंहराय, तरूण सिंहराय, तन्मय सिंहराय, सीतांशु सिंहराय, सम्राट सिंहराय सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक सिंह, सुधीर सिंह, बापी सिंह, ओमनारायण सिंह, प्रमोद सिंह, गुड्डन सिंह, सज्जन सिंह, राघवेंद्र सिंह, दीपनारायण सिंह, संदीप सिंह, सुनील सिंह, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश सिंह, ज्ञान सिंह आदि का अहम योगदान रहा.