21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल राज्य मंत्री ने आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस को किया रवाना

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाके के लोगों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है. अगरतला से आनंद विहार,दिल्ली के लिए जो नई राजधानी एक्सप्रेस चली है वह न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए चलेगी. रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं ने शनिवार को अगरतला से दिल्ली जाने वाली आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया. उन्होंने […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाके के लोगों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है. अगरतला से आनंद विहार,दिल्ली के लिए जो नई राजधानी एक्सप्रेस चली है वह न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए चलेगी.

रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं ने शनिवार को अगरतला से दिल्ली जाने वाली आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया. उन्होंने अगरतला रेलवे स्टेशन से शाम 6 : 30 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस तरह से अगतरला पूर्वोत्तर राज्यों में तीसरा राज्य बना जो दिल्ली से सीधे जुड़ गया. इस मौके पर स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री के अलावा त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय, राज्य सरकार के मंत्रिमंडलीय सदस्य, लोक सभा के सदस्य बादल चौधरी और मानिक दे के अलावा शंकर प्रसाद दत्ता, जितेंद्र चौधरी और विधायक दिलीप सरकार मौजूद रहे. इनके अलावा सैकड़ों नागरिकों के साथ एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चहाते राम मौजूद थे.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा की विज्ञप्ति के अनुसार आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से 6:30 मिनट पर हर सोमवार को छूटेगी और आनंदविहार नई दिल्ली बुधवार को सुबह 11 : 20 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में वह आनंदविहार से शाम 7: 50 बजे छूटेगी और शुक्रवार को मध्याह्न 12 : 30 बजे पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन कुल 2457 किमी की यात्रा तय करेगी. ट्रेन अपनी यात्रा के क्रम में धर्मनगर, बदरपुर, नूय हाफलोंग, होजाइ, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, बरपेटा रोड, न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र, मुगलसराय और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी. कुछ औपचारिकताओं के बाद न्यू करीमगंज में भी ठहराव की व्यवस्था की जायेगी.
अपने संबोधन में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तब से ही उसकी प्राथमिकताओं में पूर्वोत्तर के राज्य हैं. इस तरह से त्रिपुरा पूर्वोत्तर का तीसरा राज्य बना जो दिल्ली से सीधे कनेक्ट हुआ है. वहीं, राज्यपाल तथागत राय ने कहा कि केंद्र सरकार की पूर्वोत्तर क्षेत्र को महत्व दिया जाना प्रशंसनीय कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें