28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के कारण विकास में पीछे है राज्य

बालुरघाट में ममता ने की चुनावी जनसभा, कहा बालुरघाट : इस बार चुनाव में 42 सीटें पाने की इच्छा रखनेवालीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विकास में राज्य के पिछड़ेपन के लिए चुनाव को जिम्मेदार ठहराया है. आज ममता बनर्जी बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार अर्पिता घोष के समर्थन में दक्षिण दिनाजपुर के […]

बालुरघाट में ममता ने की चुनावी जनसभा, कहा

बालुरघाट : इस बार चुनाव में 42 सीटें पाने की इच्छा रखनेवालीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विकास में राज्य के पिछड़ेपन के लिए चुनाव को जिम्मेदार ठहराया है. आज ममता बनर्जी बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार अर्पिता घोष के समर्थन में दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज में चुनाव प्रचार करने आयी थीं. सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार का पांच साल का शासनकाल है, जिसमें चुनावी आचार संहिता के पालन में ही एक साल खत्म हो जाता है.

पंचायत के बाद लोकसभा चुनाव. एक के बाद एक चुनाव हो रहा है. लगातार चुनाव के चलते विकास बाधित हो रहा है. नहीं तो राज्य में और भी विकास होता. पूर्व निर्धारित समय के तहत आज दक्षिण दिनाजपुर में दो जनसभाएं थीं. एक ओर भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजनाथ सिंह व दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा. भाजपा की सभा सिर्फ वंशीहारी के बुनियादपुर में हुई, लेकिन तृणमूल सुप्रीमो की सभा कुमारगंज, बालुरघाट व गंगारामपुर में आयोजित की गयी. मुख्यमंत्री आज दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से कुमारगंज उतरीं. उन्होंने कुमारगंज के बड़ाहार मैदान में आयोजित सभा को संबोधित यिका. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यहां कोई विकासमूलक कामकाज नहीं होता था, लेकिन अब होता है. जिले में कई विकासमूलक कामकाज हुए हैं एवं और भी होंगे.

अपने संभाषण में माकपा को आड़े हाथ लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गंदा पानी में मछली पकड़ने उतरी है माकपा. कांग्रेस तो कबकी बिक चुकी है. इन पार्टियों का कोई नीति-आदर्श नहीं है. इसके बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि माकपा-कांग्रेस व भाजपा अशुभ शक्ति है. विकास के लिए इन पार्टियों को राजनीतिक रूप से कब्र देना चाहिए. उन्होंने जिले के विकास के लिए तृणमूल उम्मीदवा अर्पितो घोष को भारी मतों से जीताने की अपील की. कुमारगंज के बाद मुख्यमंत्री ने बालुरघाट व गंगारामपुर में आयोजित सभा में अपनी बातें रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें