सिलीगुड़ी : बाबूपाड़ा के मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में दूसरे दिन भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर हनुमानमय हो उठा. हनुमान महोत्सव के अवसर पर आज रक्तदान शिविर भी लगाया गया. मंदिर के संस्थापक रमेश चाचान ने बताया कि आज सुबह मंडप पूजा की गयी. इसके साथ ही भोले शंकर एवं श्याम बाबा की पूजा भी की गयी.
संध्या के समय बालाजी महराज का भव्य श्रृंगार एवं छप्पनभोग का आयोजन किया गया. वहीं, सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. श्री चाचान ने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में भक्तों ने रक्तदान किया. तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव कल गुरुवार को हवन, पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न होगा. दूसरी ओर संतोषी नगर स्थित सालासर दरबार धाम व खालपाड़ा के नेहरू रोड स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में कई दिनों से चल रहा हनुमान महोत्सव आज हवन, पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न हो गया.