28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौड़बंग विश्वविद्यालय: भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, मालदा में रैली व पथसभा

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, छात्र-छात्राओं के दाखिले में पैसों की उगाही और पढ़ाई के लिए प्रतिकूल माहौल का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सड़क पर उतर आये. उन्होंने रैली निकाली. शहर की व्यस्ततम सड़कों की परिक्रमा करने के बाद पथसभा का आयोजन किया. गले में पोस्टर व हाथों में […]

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, छात्र-छात्राओं के दाखिले में पैसों की उगाही और पढ़ाई के लिए प्रतिकूल माहौल का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सड़क पर उतर आये. उन्होंने रैली निकाली. शहर की व्यस्ततम सड़कों की परिक्रमा करने के बाद पथसभा का आयोजन किया.

गले में पोस्टर व हाथों में बैनर लिये विद्यार्थियों ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पूरे मालदा में घूम-घूमकर विरोध जताया. विश्वविद्यालय के उप-कुलपति (वीसी) सहित प्रबंधन पर विभिन्न मामलों में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है.
विद्यार्थियों का आरोप है कि गौड़बंग विश्वविद्यालय में सिंडिकेट राज चल रहा है. एक शिक्षा संस्थान को इस तरह से वाणिज्यिक संस्था का रूप दिया जा रहा है. इसका विरोध किये जाने पर बाहरी लोगों द्वारा शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करवाने से भी विश्वविद्यालय प्रबंधन पीछे नहीं हटता है. इस कारण विश्वविद्यालय का पठन-पाठन ताक पर है. उनलोगों ने बताया की गत 9 मई को स्नातक स्तर का फाइनल परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हो चुका है. मेधा सूची भी तैयार है, लेकिन पांच महीना बीत जाने के बावजूद आज तक स्नातकोत्तर में दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गयी है. विभिन्न विभाग में अबतक 30 से 50 प्रतिशत सीटें खाली हैं. इस कारण इस साल का शिक्षावर्ष पिछड़ जाने की भी आशंका छात्रों ने जताई है.

विद्यार्थियों का आरोप है कि जब इन मुद्दों को लेकर वे वीसी गोपालचन्द्र मिश्र से मिलने जाते है तो उनकी बातों को कोई महत्व नहीं दिया जाता है. विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के मनमाने रवैये के लिए अल्पसंख्यक, कन्याश्री सहित कई स्कॉलरशिप से भी वे वंचित हो रहे है. राज्य सरकार द्वारा चालू स्वामी विवेकानंद नामांकित नॉन-नेट, नॉन-गेट स्कॉलरशिप से भी विद्यार्थीगण वंचित हो रहे हैं. इस साल जून महीने में चौथा सेमेस्टर खत्म होना था, लेकिन वह अबतक खत्म नहीं हो पाया है. जिससे बीएड या एमफिल जैसे कोर्स में छात्रा-छात्राओं का दाखिला नहीं हो रहा है.

आंदोलनकारी विद्यार्थियों का यह भी आरोप है कि मेधा सूची को नहीं मानते हुए आर्थिक लेन-देन के सहारे विश्वविद्यालय में दाखिला हो रहा है. 2015-16 शिक्षा वर्ष में कुल सीटों से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला कराने के पीछे भी आर्थिक लेन-देन ही कारण रहा है. उनलोगों का कहना है कि गौड़बंग विश्वविद्यालय का सर्टिफिकेट देने के लिए 1200 रुपए लिये जाते हैं, जबकी खर्च सिर्फ 34 रुपया आता है. विश्वविद्यालय का रिपोर्ट कार्ड पाने के लिए भी 100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे ही कई आर्थिक घोटालों का उदाहरण पेश करते हुए विद्यार्थियों ने यादवपुर विश्वविद्यालय की तर्ज पर मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय में आन्दोलन की चेतावनी दी है.

मंगलवार को विद्यार्थी ऐसे कई आरोप के साथ गौड़बंग विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मिलने गये, लेकिन वहां न तो वीसी मिले न ही रजिस्ट्रार. पूछने पर पता चला कि वे पिछले 12 अक्टूबर से मालदा में नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें