कालिम्पोंग. कालिम्पोंग के अलगड़ा क्षेत्र से मोर्चा नेता केसर थापा को गिरफ्तार किया गया है. श्री थापा अलगड़ा क्षेत्र के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्हें अलगड़ा के बीडीओ कार्यालय में आग लगाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक अन्य मोर्चा समर्थक की भी गिरफ्तारी हुई है. कालिम्पोंग के एसपी […]
कालिम्पोंग. कालिम्पोंग के अलगड़ा क्षेत्र से मोर्चा नेता केसर थापा को गिरफ्तार किया गया है. श्री थापा अलगड़ा क्षेत्र के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्हें अलगड़ा के बीडीओ कार्यालय में आग लगाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में एक अन्य मोर्चा समर्थक की भी गिरफ्तारी हुई है. कालिम्पोंग के एसपी अजित सिंह यादव ने कहा है कि दीपक छेत्री नामक मोर्चा समर्थक को अलगड़ा से ही गिरफ्तार किया गया है. आज इसे भी अदालत में पेश किया गया है.
आरोपियों की कोर्ट में पेशी: इधर कालिम्पोंग के साक्योंग में हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार रेखा छेत्री तथा विवेक राय को आज कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया. इनके खिलाफ धारा 120बी, 121, 121ए तथा 122 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों की दस दिनों की रिमांड मांगी थी. अदालत ने रेखा छेत्री को तीन दिन तथा विवेक राय को दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.